पुलिस ने घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
ग्वालियर में लोडेड कट्टा चेक कर रहे युवकों के हाथ से कट्टा गिर गया। गिरते ही गोली चल गई। एक युवक के पैर में गोली लगी है। घटना आरोन थानाक्षेत्र के बन्हेरी में सोमवार की है। घायल युवक को छोड़कर उसके दोस्त भाग निकले। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती क
.
बन्हेरी निवासी 25 वर्षीय आकाश सिंह रावत गांव में धर्मेंद्र रावत की दुकान पर अपने साथी अजब सिंह, मनीष के साथ बैठा था। सभी बैठकर गपशप कर रहे थे, तभी किसी के हाथ से लोडेड देशी कट्टा छूटकर नीचे गिरा और गोली चल गई। कट्टे से निकली गोली आकाश रावत के पैर में लगी है।
मामले का पता चलते ही आरोन थाना प्रभारी अतुल सिंह चौहान पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।
घायल ने पहले गुमराह किया, फिर सुनाई असल कहानी पुलिस ने जब घायल आकाश से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ बैठा था, तभी गोली चलने की आवाज आई और उसके पैर में कुछ गर्म लगने का अहसास हुआ। नीचे देखा तो खून निकल रहा था। इससे घबरा कर उसके साथी भाग गए। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि उसकी कहानी गलत है और वे कट्टा चेक कर रहे थे। अचानक कट्टा स्लिप हो गया और युवक गोली लगने से घायल हो गया।
हो सकता है हत्या के प्रयास का मामला कट्टे से गोली लगने के मामले में पुलिस अवैध हथियार पर 25/27 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर चुकी है। साथ ही पता लगा रही है कि जिस समय कट्टा हाथ से छूटकर गिरा था, उस समय किसके हाथ में था, जिससे उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा सके।
#लडड #कटट #गर #गल #चल #एक #घयल #दकन #पर #बठ #थ #यवक #तभ #कटट #चक #करत #समय #हथ #स #छट #गय #तन #दसत #फरर #Gwalior #News
#लडड #कटट #गर #गल #चल #एक #घयल #दकन #पर #बठ #थ #यवक #तभ #कटट #चक #करत #समय #हथ #स #छट #गय #तन #दसत #फरर #Gwalior #News
Source link