0

वन्य जीवन से रूबरू हुए स्कूली बच्चे: खरगोन के ऊन में इको कैंप, वनस्पति और औषधियों की जानकारी दी – Khargone News

इको अनुभूति कैंप में छात्रों को प्रकृति से जुड़ने का मौका मिला। 

खरगोन सामान्य वनमंडल के ऊन क्षेत्र में आयोजित इको अनुभूति कैंप में उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों को प्रकृति से जुड़ने का अवसर मिला। इस कैंप में बच्चों को वन क्षेत्र का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें विभिन्न वनस्पतियों और जड़ी-बूटियों की जानकारी दी गई। त

.

कार्यक्रम में संगीत शिक्षक मुरलीधर खोडे ने प्रेरक गीतों की प्रस्तुति दी। वन और सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें शिवम मंडलोई ने प्रथम, गणेश रोकड़े ने द्वितीय और निशिका खरते ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रों को शील्ड और प्रमाण पत्र दिए गए डिप्टी रेंजर हीरालाल पटेल बिस्टान ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेता छात्रों को शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में खरगोन रेंजर मनीषा बुंदेला, मास्टर ट्रेनर सीएस वर्मा, राजेंद्रसिंह सोलंकी और वनपाल शेर खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। वनकर्मियों की टीम, जिसमें राममिलन काछी, मंशाराम राय, अजय गुप्ता, अजय निरगुडे, जुनेद खान, विशाल पाटीदार, कृष्णा सोलंकी, पदमा जमरे और मंजू डावर शामिल थे, ने बच्चों को वन क्षेत्र का भ्रमण कराया।

छात्रों को शील्ड और प्रमाण पत्र दिए गए

बच्चों को वन क्षेत्र का भ्रमण कराया गया।

बच्चों को वन क्षेत्र का भ्रमण कराया गया।

#वनय #जवन #स #रबर #हए #सकल #बचच #खरगन #क #ऊन #म #इक #कप #वनसपत #और #औषधय #क #जनकर #द #Khargone #News
#वनय #जवन #स #रबर #हए #सकल #बचच #खरगन #क #ऊन #म #इक #कप #वनसपत #और #औषधय #क #जनकर #द #Khargone #News

Source link