प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल का एक साल शुक्रवार को पूरा हो गया। इस पर रायसेन में शनिवार शाम को कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार की वादा खिलाफी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
.
कांग्रेस नेता फीरोज ने कहा भाजपा की सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, भाजपा की डॉ मोहन सरकार उन्हें पूरा नहीं कर सकी। इसी विरोध में 16 दिसंबर सोमवार को कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता विधानसभा भवन का घेराव कर हल्ला बोल आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हुई ना खेती लाभ का धंधा बन सका। किसानों पर बार-बार यही छल भाजपा सरकार करती रही है।
उन्होंने कहा कि दलित व आदिवासियों पर अत्याचार महिला-बच्चों से अनाचार, महिला शोषण बलात्कार में प्रदेश सरकार अव्वल है। मध्यप्रदेश अपराधियों की शरण स्थली बन चुकी है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई। ऐसे में अपराधी बेखौफ हैं, केंद्र प्रदेश सरकार गूंगी-बहरी बनी हुई है। जनता पर कर्ज का बोझ, महंगाई की मार, बेरोजगारों को रोजगार का ठिकाना नहीं ,माफियाओं को जंगल राज प्रदेश भर में फल फूल रहा है।
इस मौके पर कांग्रेस नेता डॉ जीसी गौतम, विष्णु विश्वकर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल मौजूद रहे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fraisen%2Fnews%2Fraisen-we-will-surround-vidhan-sabha-bhawan-on-16-december-to-remind-them-of-promises-134121615.html
#वद #यद #दलन #दसबर #क #वधनसभ #भवन #घरग #रयसन #म #कगरस #नत #बल #मधयपरदश #अपरधय #क #शरण #सथल #बन #चक #ह #Raisen #News