कांग्रेस ने चुनाव के पहले यहां की कई जनसभाएं।
श्योपुर की विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस नेता विजयपुर के निर्वाचन अधिकारी उदय सिंह सिकरवार को शिकायत करके हटवा चुके हैं। उन्होंने कलेक्टर किशोर कन्याल की शिकायत भी चुनाव आयोग से की है। अब आगामी 13 नवंबर को होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस ने
.
ताकि जहां से भी गड़बड़ी की शिकायत मिलें, कांग्रेसी नेता तत्काल वहां पर एक्शन ले सकें। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से लेकर कई पूर्व मंत्री और विधायक विजयपुर विधानसभा के आसपास मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने रविवार को जानकारी दी है कि विजयपुर का चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार हजारों वोटों से जीत दर्ज कर रहे हैं। जनता की पूरी विधानसभा में जो गूंज है। उसने यह जता दिया है। चौहान ने कहा कि जनता की आवाज से डरी भाजपा अपनी हार को देख प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है।
मतदान के दिन पुलिस और प्रशासन भाजपा की मदद के लिए जनता ओर कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ताओं पर दबाव नहीं बना सके। इसलिए कांग्रेस भी पूरी तरह विधानसभा की चारों सीमाओं पर वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुस्तैद रहेगी।
ये यहां रहेंगे मौजूद
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई विधायक और श्योपुर क्षेत्र के नेता, कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर रहेंगे। पटवारी मतदान के दिन सुबह राजस्थान के रास्ते श्योपुर आकर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।
पोहरी बॉर्डर पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, विधायक सतीश सिकरवार, कैलाश कुशवाह, ऋषि अग्रवाल, सुनील शर्मा, वीरेंद्र रघुवंशी,सुनील शर्मा रहेंगे।
टेंटरा सीमा पर दिनेश गुर्जर, नीटू सिकरवार, पंकज उपाध्याय, बैजनाथ कुशवाह सहित कई लोग मौजूद रहेंगे।
गसवानी सीमा पर सांसद अशोक सिंह, लाखन सिंह यादव, हेमंत कटारे, साहब सिंह गुर्जर, प्रवीण पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
#वजयपर #वधनसभ #क #चर #सम #पर #मजद #रहग #कगरस #शयपर #म #नवबर #क #डर #डलग #परदश #अधयकष #जत #पटवर #समत #कई #दगगज #Sheopur #News
#वजयपर #वधनसभ #क #चर #सम #पर #मजद #रहग #कगरस #शयपर #म #नवबर #क #डर #डलग #परदश #अधयकष #जत #पटवर #समत #कई #दगगज #Sheopur #News
Source link