महिलाओं को पीएम सुरक्षा बीमा योजना के बारे में बताया।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निदेशक जितेंद्र असाती ने गुरुवार को राजगढ़ के खिलचीपुर में आजीविका मिशन कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने छापीहेड़ा रोड स्थित कार्यालय में एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट और एफपीओ का निरीक्षण कर वहां की गतिविधियों का जायजा लिया।
.
दौरे के दौरान आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में निदेशक असाती ने महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 से 70 वर्ष के लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही, बैंक खातों में नामिनी जोड़ने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
निदेशक असाती ने महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को अटल पेंशन योजना की जानकारी दी।
वित्तीय समावेशन की दी जानकारी आजीविका मिशन के कार्यक्रम के बाद वित्त मंत्रालय के निदेशक जितेंद्र असाती ग्राम करकरा पहुंचे, जहां खिलचीपुर बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राम सभा का आयोजन किया। इस दौरान निदेशक जितेंद्र असाती ने ग्रामीणों को वित्तीय समावेशन की जानकारी दी और उनके अनुभवों को जाना। इसके बाद जितेंद्र असाती ढाबली बैंक ऑफ इंडिया में पहुंचे जहां उन्होंने बैंक मैनेजर संजीव सिंह तोमर से प्रधानमंत्री जीवन बीमा, अटल पेंशन ,सुरक्षा बीमा, केसीसी खातो की जानकारी ली।
ये मौजूद रहे- कार्यक्रम में राज्य बैंकर्स समिति के उपमहाप्रबंधक प्रमोद मिश्रा, एलडीएम नंद किशोर पाटीदार, खिलचीपुर बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर अभिजीत तिवारी, नेक्स्ट विन कॉर्पोरेट बी बैंक ऑफ इंडिया के धीरज वर्मा, जनपद सीईओ देवेंद्र दीक्षित और आजीविका मिशन के डीपीएम संदीप सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निदेशक ने खिलचीपुर में आजीविका मिशन कार्यालय का दौरा किया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Fdirector-of-finance-ministry-visits-khilchipur-134345118.html
#वतत #मतरलय #क #नदशक #क #खलचपर #दर #गरमण #महलओ #क #वततय #यजनओ #क #द #जनकर #बक #क #कय #नरकषण #rajgarh #News