0

वित्त राज्य मंत्री ने कहा-बजट में जबलपुर को कई सौगातें: पीएम मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करेगा यह बजट – Jabalpur News

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने गोल बाजार शहीद स्मारक में आयोजित बजट संगोष्ठी में वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करेगा।

.

बजट छह प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है। इनमें कराधान, ऊर्जा क्षेत्र, शहरी विकास, वित्तीय क्षेत्र, नियामक सुधार और खनन शामिल हैं। इसका मुख्य लक्ष्य विकास को गति देना,उन्होंने कहा की इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और ये आम जनता के लिहाज से अनुकूल बजट है।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने बताया की मध्य प्रदेश के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 1,11,661.87 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।

जबलपुर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। शहर में सबसे बड़ी रिंग रोड का निर्माण 4,500 करोड़ की लागत से जारी है। डुमना विमानतल का आधुनिकीकरण 450 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है। रेलवे स्टेशन को 460 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया की जबलपुर और प्रदेश के अन्य जिलों में विकास के कार्य लगातार किये जा रहे हैं इसके तहत भेड़ाघाट में साइंस सेंटर की स्थापना की स्वीकृति मिली है। जबलपुर में देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क बनेगा। साथ ही, 147 करोड़ रुपए की लागत से बॉटलिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी। बजट संगोष्ठी में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे,राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

#वतत #रजय #मतर #न #कहबजट #म #जबलपर #क #कई #सगत #पएममद #क #वकसत #भरत #क #सकलप #क #सकर #करग #यह #बजट #Jabalpur #News
#वतत #रजय #मतर #न #कहबजट #म #जबलपर #क #कई #सगत #पएममद #क #वकसत #भरत #क #सकलप #क #सकर #करग #यह #बजट #Jabalpur #News

Source link