0

विदिशा के वार्ड 26 में खराब निर्माण की शिकायत: 31 लाख की सड़क खराब, विधायक ने सब इंजीनियर के कार्यों की जांच के दिए आदेश – Vidisha News

विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने ‘आपके विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत वार्ड क्रमांक 26 का दौरा किया। उन्होंने सिंह वाहिनी मंदिर में दर्शन के बाद वार्ड का निरीक्षण किया।

.

स्थानीय महिलाओं ने विधायक से नियमित दौरे की मांग की। उनका कहना था कि इससे साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर होगी। जेल रोड की गली नंबर 1 में प्रियंका शर्मा ने बताया कि सफाई कर्मी सप्ताह में केवल एक बार आते हैं। कमल सोनी ने कहा कि उन्हें खुद ही गली की सफाई करनी पड़ती है।

सफाई दरोगा को तत्काल सफाई के निर्देश रॉयल सिटी कॉलोनी में साफ-सफाई की स्थिति खराब मिली। नालियों में पेड़ और प्लॉटों में कचरे का ढेर देखा गया। विधायक ने सफाई दरोगा पवन खरे को तत्काल सफाई के निर्देश दिए।

सभी निर्माण कार्यों की जांच के आदेश जेल के पीछे 29 लाख की लागत से बनी सीसी सड़क और रॉयल सिटी गेट पर 31 लाख की सड़क क्षतिग्रस्त मिली। सब इंजीनियर नीलम रजक ने सड़क की खराब स्थिति का कारण नागरिकों का आवागमन बताया। विधायक ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी दुर्गेश ठाकुर को नीलम रजक के कार्यकाल के सभी निर्माण कार्यों की जांच के आदेश दिए।

इस दौरे में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, पार्षद लीलाधर लोधी समेत कई पदाधिकारी और नगरपालिका के अधिकारी मौजूद रहे।

#वदश #क #वरड #म #खरब #नरमण #क #शकयत #लख #क #सडक #खरब #वधयक #न #सब #इजनयर #क #करय #क #जच #क #दए #आदश #Vidisha #News
#वदश #क #वरड #म #खरब #नरमण #क #शकयत #लख #क #सडक #खरब #वधयक #न #सब #इजनयर #क #करय #क #जच #क #दए #आदश #Vidisha #News

Source link