0

विद्यार्थियों को कराया शैक्षणिक भ्रमण: निजी अस्पताल की गतिविधियों से रूबरू हुए शासकीय उमावि के छात्र – Burhanpur (MP) News

पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नेपानगर के छात्रों को शनिवार को औद्योगिक भ्रमण कराया गया। हेल्थ केयर वोकेशनल ट्रेनर कविता सोलंकी ने बताया मध्यप्रदेश शासन की व्यावसायिक शिक्षा नीति के तहत शनिवार को हेल्थ केयर और ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेड के विद्या

.

ब्यूटी एंड वेलनेस वोकेशनल ट्रेनर मोनिका चौहान ने बताया- ब्यूटी एंड वेलनेस के विद्यार्थियों को बुरहानपुर के विभिन्न ब्यूटी प्रतिष्ठानों का भ्रमण कराया गया। इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान हॉस्पिटल के डॉक्टर्स सहित पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नेपानगर के अमित शाह, फरहा खान, ज्योति सोनी, सुमित कुशवाह, तरुणा निम्बालकर, विजय निंभोरकर उपस्थित थे।

नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को फील्ड भ्रमण का प्रावधान

नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों को फील्ड का भ्रमण कराया जाता है, ताकि विद्यार्थी के साथ साथ हर गतिविधि की वास्तविक स्थिति से भी रूबरू हों, इसलिए समय पर यह शैक्षणिक भ्रमण संस्थाओं के माध्यम से कराए जा रहे हैं।

#वदयरथय #क #करय #शकषणक #भरमण #नज #असपतल #क #गतवधय #स #रबर #हए #शसकय #उमव #क #छतर #Burhanpur #News
#वदयरथय #क #करय #शकषणक #भरमण #नज #असपतल #क #गतवधय #स #रबर #हए #शसकय #उमव #क #छतर #Burhanpur #News

Source link