विदिशा में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में शनिवार को कैंडल मार्च निकाला गया। इस आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, नर्सिंग छात्राएं और आम लोग शामिल हुए। मार्च का उद्देश्य एड्स के बारे में जागरूकता फैलाना और इस बीमारी से पीड़ित लोगों
.
एड्स एक खतरनाक बीमारी है, जो एचआईवी वायरस से फैलती है और इसका कोई इलाज नहीं है। हालांकि, इसके प्रति जागरूकता फैलाने से बचाव संभव है। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. योगेश तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी, जिला नोडल अधिकारी डॉ. समीर किरार और जिला अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद था।
#वशव #एडस #दवस #पर #जगरकत #अभयन #वदश #म #सवसथय #वभग #न #सवधन #क #दय #सदश #Vidisha #News
#वशव #एडस #दवस #पर #जगरकत #अभयन #वदश #म #सवसथय #वभग #न #सवधन #क #दय #सदश #Vidisha #News
Source link