0

विश्व प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर कार्यक्रम: सेवा भारती स्वास्थ मंदिर में संगोष्ठी, इस पद्धति से इलाज का महत्व बताया – Agar Malwa News

आगर मालवा जिला मुख्यालय पर सेवा भारती सेवा न्यास ने सोमवार रात विश्व प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया। इस अवसर पर स्वास्थ मंदिर प्राकृतिक चिकित्सा योग और अनुसंधान केंद्र के गोपाल देराड़ी ने प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान

.

मिट्टी, पानी, धूप, हवा सब रोगों की एक दवा। वर्तमान में हम प्रकृति से जैसे-जैसे दूर हो रहे हैं वैसे-वैसे रोग हमको पकड़ रहे हैं। देराड़ी ने स्वस्थ रहने के लिए योग प्राणायाम और प्राकृतिक चिकित्सा को जीवन का अंग बनाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर श्याम भारती सेवा न्यास के अध्यक्ष मोहन आर्य, संस्था के सचिव जगदीश सोनी, न्यासी दशरथ उमठ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

वक्ताओं ने प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में दी जानकारी।

#वशव #परकतक #चकतस #दवस #पर #करयकरम #सव #भरत #सवसथ #मदर #म #सगषठ #इस #पदधत #स #इलज #क #महतव #बतय #Agar #Malwa #News
#वशव #परकतक #चकतस #दवस #पर #करयकरम #सव #भरत #सवसथ #मदर #म #सगषठ #इस #पदधत #स #इलज #क #महतव #बतय #Agar #Malwa #News

Source link