वॉट्सऐप इंजीनियरिंग डायरेक्टर डिक ब्रौवर ने वायर्ड से कंफर्म किया कि जब वॉट्सऐप पर आगामी चैट इंटरऑपरेबिलिटी शुरू हो जाएगी तो यूजर्स कई प्रकार के अटैचमेंट्स के साथ मैसेज भेज पाएंगे। यूजर्स को अपनी चैट लिस्ट के टॉप पर एक नया “थर्ड पार्टी चैट” सेक्शन नजर आएगा जो कि उन्हें अन्य प्लेटफार्म्स पर यूजर्स से आने वाले मैसेज के बारे में जानकारी देगा और वॉट्सऐप के E2EE एन्क्रिप्शन द्वारा प्रोटेक्टेड चैट से अलग रखेगा।
WhatsApp यूजर्स को मैसेज भेजने के लिए अन्य चैट प्लेटफॉर्म ओपन सोर्स सिग्नल प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके मैसेज को एन्क्रिप्ट कर सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं। मैसेज भेजने और पाने के लिए Meta के स्वामित्व वाले चैट प्लेटफॉर्म से कनेक्ट हो सकते हैं। ब्रौवर ने बताया कि वॉट्सऐप अपने क्लाइंट-सर्वर प्रोटोकॉल का दस्तावेजीकरण कर रहा है जो अन्य चैट सर्विस से अपने क्लाइंट को सीधे वॉट्सऐप के सर्वर से जोड़ने और सभी प्लेटफार्म पर यूजर्स को मैसेज भेजने देगा।
अगर कंपनियां इस प्रक्रिया को फॉलो नहीं करना चाहती हैं तो उन्हें यह दिखाना होगा कि उनका एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल वॉट्सऐप के सिक्योरिटी स्टैंडर्ड से मेल खाता है या लो सिक्योर “प्रॉक्सी” का इस्तेमाल करता है जो कि उनकी सर्विस के साथ कम्युनिकेट करता है। रिपोर्ट के अनुसार, कई लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है कि क्या उन्होंने थर्ड पार्टी चैट के लिए सपोर्ट जोड़ने के लिए वॉट्सऐप के साथ साझेदारी की है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य एसएमएस मैसेज थर्ड पार्टी के चैट फीचर के लिए सपोर्ट नहीं करेंगे। आपको बता दें कि सामान्य चैट से अलग चैट प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग और ग्रुप चैट इस साल उपलब्ध नहीं होगी। ब्रौवर ने यह भी कहा कि वॉट्सऐप चैट पर फीचर्स को थर्ड पार्टी चैट के मुकाबले में अलग स्पीड से तैयार किया जाएगा। स्पैम और स्कैम को रोकने के लिए यूजर्स को थर्ड पार्टी के प्लेटफार्म से चैट पाने का विकल्प भी चुनना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#व #दन #दर #नह #WhatsApp #यजरस #सगनल #और #टलगरम #वल #स #कर #पएग #चट #आ #रह #सबस #तगड #फचर
2024-02-08 12:46:03
[source_url_encoded