0

व्हाइट हाउस पर ट्रक हमला, भारतीय को 8 साल जेल: बाइडेन को मारना चाहता था, 6 महीने प्लानिंग की

वॉशिंगटन7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फुटेज व्हाइट हाउस पर हमले के दौरान बैरियर से ट्रक के टकराने का है। - Dainik Bhaskar

फुटेज व्हाइट हाउस पर हमले के दौरान बैरियर से ट्रक के टकराने का है।

अमेरिका में व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश में भारतीय नागरिक साई वर्शित कंडुला को गुरुवार को 8 साल की सजा सुनाई गई है। कुंडला ने 22 मई 2023 में किराए के ट्रक से हमले की योजना बनाई थी। उसे 13 मई 2024 को अमेरिकी संपत्ति को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के आरोप में दोषी ठहराया था।

पूछताछ में उसने बताया था कि वो सरकार पर कंट्रोल कर राष्ट्रपति जो बाइडेन को मारना चाहता था। इसके लिए 6 महीने से प्लानिंग कर रहा था। भारत के चंदनगर में जन्मा कंडुला अमेरिका का स्थायी निवासी था और उसके पास ग्रीन कार्ड था।

न्याय विभाग के मुताबिक, इस हमले का उद्देश्य अमेरिका की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंककर नाजी विचारधारा से प्रेरित तानाशाही स्थापित करना था।

हमले के वक्त कुंडला की उम्र मात्र 19 साल थी।

हमले के वक्त कुंडला की उम्र मात्र 19 साल थी।

पहले डिनर किया, फिर ट्रक से बैरियर को टक्कर मारी

कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक कुंडला ने 22 मई 2023 को सेंट लुइस से फ्लाइट के जरिए वॉशिगटन पहुंचा। शाम 5:20 बजे डलेस एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद उसने 6:30 बजे एक ट्रक किराए पर लिया। इसके बाद उसने डिनर किया और ट्रक में फ्यूल भरवाया।

इसके बाद कुंडला वॉशिंगटन डीसी की तरफ बढ़ा। रात 9:34 बजे उसने व्हाइट हाउस और राष्ट्रपति पार्क की सुरक्षा में लगे बैरियर से ट्रक टकरा दिया।

पहली बार टक्कर मारने के बाद उसने ट्रक को पीछे लिया और दोबारा कोशिश की। दूसरी कोशिश में ट्रक खराब हो गया और इंजन से धुआं निकलने लगा।

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर ही कुंडला को गिरफ्तार कर लिया था।

तस्वीर उसी ट्रक की है जिससे आरोपी ने सिक्योरिटी बैरियर में टक्कर मारी। इसके पास ही नाजी झंडा पड़ा दिख रहा है।

तस्वीर उसी ट्रक की है जिससे आरोपी ने सिक्योरिटी बैरियर में टक्कर मारी। इसके पास ही नाजी झंडा पड़ा दिख रहा है।

ट्रक से बाहर निकलकर नाजी फ्लेग लहराया

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक इंजन खराब होने के बाद कुंडला ड्राइवर सीट से उतरकर ट्रक के पिछले हिस्से में गया। उसने एक बैग नाजी फ्लेग निकाला और उसे लहराना शुरू कर दिया था।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

इस हमले के बाद व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक में कैपिटल हिल के पास बैरिकेड्स से वाहनों के टकराने की घटना पहले भी हो चुकी है। 6 जनवरी 2021 को हुई कैपिटल हिंसा के करीब तीन महीने बाद, एक कार ने दो कैपिटल पुलिस अधिकारियों को टक्कर मार दी थी। इसमें एक की मौत हुई थी, दूसरा घायल हो गया था।

अगस्त 2023 में एक व्यक्ति ने अपनी कार से कैपिटल हिल के पास एक बैरिकेड में टक्कर मार दी थी। इसके बाद कार में आग लग गई थी। आरोपी रिचर्ड योर्क ने कार से बाहर आकर हवाई फायरिंग भी की थी। इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली थी।

————————

अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़े…

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का विदाई भाषण:कहा- अमेरिका में रईसों का दबदबा खतरनाक; कानून बदलना जरूरी ताकि राष्ट्रपति भी सजा से न बच सके

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार देर रात राजधानी वॉशिंगटन DC के ओवल ऑफिस में अपना विदाई भाषण दिया। उन्होंने 15 मिनट तक स्पीच दी। इसमें उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प, मस्क, राष्ट्रपति चुनाव में सोशल मीडिया के दुरुपयोग और क्लाइमेट चेंज पर बात की। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Ftruck-attack-on-white-house-indian-gets-8-years-jail-134308136.html
#वहइट #हउस #पर #टरक #हमल #भरतय #क #सल #जल #बइडन #क #मरन #चहत #थ #महन #पलनग #क