वॉशिंगटनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार रात वॉशिंगटन में अपना विक्ट्री भाषण (विजयी भाषण) दिया। सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले दिए इस भाषण में ट्रम्प ने अगले कार्यकाल में ऐतिहासिक गति से काम करने की बात कही।
इसकी शुरुआत मेक्सिको बॉर्डर को सील करने से होगी। ट्रम्प ने कहा-
कल से, मैं ऐतिहासिक गति और शक्ति के साथ काम करूंगा और हमारे देश के सामने मौजूद हर एक संकट को हल करूंगा।
ट्रम्प ने कहा कि उनके चुनाव जीतने के महज 3 महीने में ही गाजा में सीजफायर हो गया है। उन्होंने 60 साल पुराने सरकारी दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की बात भी कही। ट्रंप का ये भाषण कैपिटल वन एरिना में हुआ। 20,000 लोगों की क्षमता वाला ये एरिना खचाखच भरा था। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग कड़ी के ठंड के बावजूद बाहर खड़े हुए थे।
ट्रम्प ने इसे मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली नाम दिया था।
टिकटॉक पर बैन नहीं लगेगा
डोनाल्ड ट्रम्प ने चीनी ऐप टिकटॉक को प्रतिबंध नहीं लगाने की बात दोहराई। उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद इसके लिए एक कार्यकारी आदेश जारी करने की बात कही। भाषण के दौरान ट्रम्प ने कहा कि आज से टिकटॉक वापस आ गया है।
इससे पहले टिकटॉक ने शनिवार देर रात से देश में काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद रविवार को डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अधिकारियों को टिकटॉक को और समय देने का आदेश दिया।इसके बाद टिकटॉक ने दोबारा काम करना शुरू किया।
कंपनी ने अपनी वापसी का श्रेय ट्रम्प को दिया। रविवार को ही कुछ घंटो बाद टिकटॉक ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। कंपनी ने लिखा- सर्विस को रिस्टोर किया जा रहा है। हम अमेरिका में टिकटॉक को बनाए रखने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ मिलकर काम करेंगे।
ट्रम्प ने टिकटॉक के खिलाफ कानूनी प्रतिबंध अवधि बढ़ाने के लिए सोमवार को एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे।
लॉस एंजिल्स का पुनर्निर्माण करेंगे ट्रम्प ने भाषण के बाद कहा कि वह कैलिफोर्निया में आग से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को दौरा करेंगे। आग की चपेट में आने से करीब 40 हजार एकड़ इलाका जल गया था। इसमें 27 लोगों की मौत भी हुई।
ट्रम्प ने लॉस एंजिलिस में होने वाले 2028 ओलंपिक के लिए शहर का पुननिर्माण करने की बात कही।
ट्रम्प ने कहा-
हम सब मिलकर लॉस एंजिल्स को पहले से कहीं बेहतर और सुंदर बनाएंगे। हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन बिल्डर हैं।
रैली के दौरान ट्रम्प ने कैलिफोर्निया के गर्वनर गेविन न्यूसम की आलोचना भी की।
—————————————–
ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का विरोध:हजारों प्रदर्शनकारी पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरे; मस्क के खिलाफ भी नारे लगाए
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण से पहले ही देश के कई हिस्सों में उनके विरोध में प्रदर्शन हो गए हैं। शनिवार को हजारों लोगों ने अलग-अलग जगहों पर ट्रम्प के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Ftrumps-victory-speech-before-his-swearing-in-134324819.html
#शपथ #गरहण #स #पहल #टरमप #क #वकटर #भषण #बल #अब #तज #स #कम #हग #सरकर #दसतवज #सरवजनक #करग #कह #इजरइलहमस #म #सजफयर #करय