ट्रैक्टर चालकर को रोककर पूछताछ करते पुलिसकर्मी।
ब्यौहारी थाना पुलिस ने बीती रात्रि रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर 6 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस तीन ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर वाहन मालिक की तलाश कर रही है।
.
झापर नदी से रेत का अवैध खनन कर तीन ट्रैक्टरों में इसका परिवहन किया जा रहा था। तीनों ट्रैक्टर ब्यौहारी नगर में रेत डंप करने पहुंचे तभी रात में पुलिस की विशेष टीम ने घेराबंदी कर तीनों ट्रैक्टरों को रेत सहित जब्त कर लिया। तीन चालकों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल छह आरोपी बनाए गए हैं, जिसमें ट्रैक्टर चालक और मालिक शामिल हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि नगर में अवैध रेत डंप करने तीन ट्रैक्टर आ रहे हैं। तभी पुलिस ने नगर में घेराबंदी का तीनों ट्रैक्टरों को जब्त कर चालकों को गिरफ्तार किया है।
वाहन मालिक भी इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं। 6 लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है। जिसमें खनिज अधिनियम व अन्य धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshahdol%2Fnews%2Fthree-tractors-seized-for-illegally-transporting-sand-in-shahdol-134032593.html
#शहडल #म #रत #क #अवध #परवहन #करत #तन #टरकटर #जबत #लग #क #वरदध #ममल #दरज #चलक #गरफतर #मलक #क #तलश #जर #Shahdol #News