0

शाजापुर में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म: 7 मार्च को होगी मांगों पर चर्चा, भोपाल में प्रमुख सचिव से हुई बैठक – shajapur (MP) News

मध्य प्रदेश में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल आज समाप्त हो गई है। शाजापुर में भी शासकीय-स्वशासी चिकित्सक महासंघ ने 20 फरवरी से आंदोलन शुरू किया था। डॉक्टरों ने 20 और 21 फरवरी को काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। शाजापुर जिला अस्पताल के डॉक्टर जायसवाल

.

डॉक्टरों की मांग

डॉक्टरों की प्रमुख मांगों में उच्च स्तरीय समिति का गठन और चिकित्सकीय विषयों के निर्धारण में महासंघ की भागीदारी शामिल है। चिकित्सा शिक्षकों को 7वें वेतनमान का लाभ देने की मांग भी की गई है। डॉक्टर एक माह में समयमान वेतन और डीएसीपी का लाभ चाहते हैं।

इसके अलावा, प्रशासनिक पदों पर वरिष्ठता के आधार पर तकनीकी विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित नेशनल टास्क फोर्स की सिफारिशों का क्रियान्वयन भी मांगों में शामिल है। भोपाल इकाई की ओर से महासंघ के निर्णय के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई है।

#शजपर #म #डकटर #क #हडतल #खतम #मरच #क #हग #मग #पर #चरच #भपल #म #परमख #सचव #स #हई #बठक #shajapur #News
#शजपर #म #डकटर #क #हडतल #खतम #मरच #क #हग #मग #पर #चरच #भपल #म #परमख #सचव #स #हई #बठक #shajapur #News

Source link