0

शाढ़ौरा सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हुई: बाइक सवार दो युवकों की इलाज के दौरान मौत; एक गंभीर – Ashoknagar News

करन पाल और राकेश कोरी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

अशोकनगर के शाढ़ौरा में नईसराय रोड स्थित अंबेडकर चौराहे के पास सोमवार शाम को हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों ने मंगलवार को भोपाल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

.

मृतकों की पहचान मढ़ी कानूनगो गांव के 27 वर्षीय करन पाल और 23 वर्षीय राकेश कोरी के रूप में हुई है। दोनों का पोस्टमॉर्टम भोपाल में किया गया और शवों को गांव भेजा जा रहा है। वहीं, बाइक सवार गोलू कुशवाहा का अभी भी भोपाल में उपचार चल रहा है।

वैन और बाइक की टक्कर में 3 की मौत सोमवार शाम को शाढ़ौरा के अंबेडकर घाटी के पास ओमनी वैन और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ओमनी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया। टक्कर के बाद ओमनी में सवार दो लोग फंस गए, जिन्हें राहगीरों ने मिलकर बाहर निकाला। हादसे में वैन में सवार महावीर सिंह राजपूत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी प्रखर सोलंकी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए गुना ले जाया गया।

बाइक सवार करन पाल, गोलू कुशवाहा और राकेश कोरी गंभीर रूप से घायल हुए थे। इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां मंगलवार को करन पाल और राकेश कोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

#शढर #सडक #हदस #म #मतक #क #सखय #बढकर #तन #हई #बइक #सवर #द #यवक #क #इलज #क #दरन #मत #एक #गभर #Ashoknagar #News
#शढर #सडक #हदस #म #मतक #क #सखय #बढकर #तन #हई #बइक #सवर #द #यवक #क #इलज #क #दरन #मत #एक #गभर #Ashoknagar #News

Source link