0

शिवपुरी में 22 हजार छात्रों ने दिया 10वीं का पेपर: 68 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ हिंदी का पेपर; 934 छात्र अनुपस्थित रहे – Shivpuri News

उमावि माडल पिछोर केन्द्र का निरीक्षण करते क्रीड़ा अधिकारी बेमटे।

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं बुधवार को हिंदी विषय के साथ शुरू हो गईं। जिले में बनाए गए 68 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे से परीक्षा का आयोजन किया गया। कुल 23,365 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 22,431 छात्र परीक्षा

.

उड़नदस्तों ने किया निरीक्षण

जिला शिक्षा विभाग की ओर से गठित चार जिला स्तरीय उड़नदस्तों ने एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में अलग-अलग केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने पोहरी के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया, जबकि डीईओ समर सिंह राठौड़ ने नरवर क्षेत्र के केंद्रों की जांच की। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे ने संवेदनशील खोड़ और पिछोर के केंद्रों का निरीक्षण किया। सहायक संचालक शालिनी दिनकर ने अपने उड़नदस्ते के साथ कोलारस कस्बे सहित क्षेत्र के केंद्रों का जायजा लिया।

नरवर के सिकंदरपुर परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते डीईओ समर सिंह राठौड़।

सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण

सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि पोहरी में सर्वाधिक 212 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अन्य क्षेत्रों में पिछोर में 194, शिवपुरी में 153, करैरा में 117, कोलारस में 88, नरवर में 73, बदरवास में 47 और खनियांधाना में 50 छात्र गैरहाजिर रहे।

पोहरी के सीएम राइज केन्द्र का निरीक्षण करते डीपीसी व उनकी टीम।

पोहरी के सीएम राइज केन्द्र का निरीक्षण करते डीपीसी व उनकी टीम।

कल उर्दू की परीक्षा

28 फरवरी को 10वीं के उर्दू विषय और 12वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

डीईओ समर सिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार को जिले के 68 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं के पहले प्रश्नपत्र में 22 हजार 431 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिला स्तरीय विभागीय उड़नदस्तों ने नरवर, कोलारस, पिछोर व पोहरी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षक किया। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व नियमानुसार संचालित मिली।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2F22-thousand-students-appeared-for-class-10th-exam-in-shivpuri-134551179.html
#शवपर #म #हजर #छतर #न #दय #10व #क #पपर #कदर #पर #कड #सरकष #क #बच #हआ #हद #क #पपर #छतर #अनपसथत #रह #Shivpuri #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/shivpuri/news/22-thousand-students-appeared-for-class-10th-exam-in-shivpuri-134551179.html