राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए 17 और 18 जनवरी 2025 को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। ये अवकाश नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए होगा।
.
जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार छुट्टी केवल विद्यार्थियों के लिए है। शिक्षकों को स्कूल में रहकर काम करना होगा। परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। ये कदम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के लिए सख्त निर्देश कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी स्कूलों और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उचित प्रबंध करें। स्कूल प्रबंधन को आदेश दिया गया है कि वे इस निर्णय का पालन सख्ती से सुनिश्चित करें।
सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जा रहे हैं ठंड से निपटने के लिए प्रशासन ने शहर में कई कदम उठाए हैं। प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिले में ठंड का प्रकोप जारी प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि ठंड के दौरान गर्म कपड़े पहनें, गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें और सुबह के समय अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है।
17 और 18 जनवरी 2025 को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Ftwo-day-holiday-in-schools-due-to-cold-wave-134308217.html
#शतलहर #क #चलत #सकल #म #द #दन #क #छटट #रजगढ #कलकटर #न #क #घषणशकषक #क #सकल #म #रहकर #करन #हग #कम #rajgarh #News