0

शैलेश ने राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक में जीता रजत पदक, बढ़ाया भारत का मान

शैलेश ने राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक में जीता रजत पदक, बढ़ाया भारत का मान

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Sports News: जमुई जिले के रहने वाले शैलेश कुमार ने चेन्नई में आयोजित हुए राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. बीते 17 से 20 फरवरी तक चेन्नई में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था….और पढ़ें

X

जमुई का रहने वाला है एथलीट शैलेश कुमार

बिहार के जमुई जिले के रहने वाले शैलेश कुमार ने एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से लोहा मनवाया है. शैलेश ने चेन्नई में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया है. शैलेश एक पैरा एथलीट हैं. इससे पहले वह वर्ष 2024 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हुए पैरा ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

उन्होंने चेन्नई में आयोजित हुए राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक खेलों में बिहार की तरफ से हिस्सा लिया था. बेहतर प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर निशाना साधा है. बीते 17 से 20 फरवरी तक चेन्नई में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें शैलेश ने भी हिस्सा लिया था.

पेरिस पैरा ओलंपिक में भी ले चुके हैं हिस्सा 
शैलेश कुमार इससे पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हुए पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 खेलों में भी हिस्सा ले चुके हैं. इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि वह पेरिस पैरालंपिक में कोई भी पदक हासिल नहीं कर सके थे. लेकिन उसके बावजूद भी लगातार वह अपने खेल के क्षेत्र में प्रयासरत हैं. शैलेश के पिता एक किसान है और काफी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद भी शैलेश के पिता अपने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत एक कर लगे रहते हैं. शैलेश ओलंपिक के किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दूसरे बिहारी खिलाड़ी भी हैं.

पेरिस में पहले जीत चुके हैं पदक 
शैलेश कुमार इससे पहले अलग-अलग कई खेलों में अपने देश के लिए पदक जीत चुके हैं. शैलेश ने एशियाई पैरा गेम्स में हिस्सा लिया था. पेरिस में आयोजित हुए एशियाई पर गेम्स में शैलेश ने पदक जीता था. इससे पहले एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में इन्होंने 1.83 मीटर ऊंची चलांग लगाई थी तथा इस प्रतियोगिता में वह दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्होंने तब भी रजत पदक अपने नाम किया था. शैलेश के इस सफलता को देखते हुए बिहार सरकार ने उन्हें मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत बाल विकास परियोजना विभाग में भी नौकरी दी थी और वह बाल विकास परियोजना विभाग पदाधिकारी के रूप में वर्तमान में कार्यरत है. शैलेश की सफलता के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है.

homesports

शैलेश ने राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक में जीता रजत पदक, बढ़ाया भारत का मान

[full content]

Source link
#शलश #न #रषटरय #पर #ओलपक #म #जत #रजत #पदक #बढय #भरत #क #मन