0

श्रद्धालुओं की वैन को कंटेनर ने मारी टक्कर: चार लोग घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी, देव दर्शन करने जा रहे थे – shajapur (MP) News

आगरा-मुंबई हाईवे पर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पनवाड़ी जोड़ पर गुरुवार सुबह 5 बजे के लगभग कंटेनर ने वैन को टक्कर मार दी। टक्कर से वैन में सवार चार लोग घायल हो गए।

.

घटना की जानकारी लगते ही डायल हंड्रेड से पायलट संजीव सूर्यवंशी और हेड कॉन्स्टेबल ओमवीर सिंह जाट घटनास्थल पर पहुंचे और चारों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आएं। वैन में 12 लोग सवार होकर नरसिंहगढ़ से महाराष्ट्र देवी दर्शन करने जा रहे थे, इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

इस मामले में सुनेरा थाना प्रभारी गोपाल निंगवाल ने बताया वैन में परिवार के सदस्य महाराष्ट्र दर्शन के लिए जा रहे थे, इसी बीच पनवाड़ी जोड़ पर एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। नरसिंहगढ़ निवासी मदन पिता गुलाब गिरी, पप्पू पिता मदन गिरी, गणेश पिता छितरलाल और निक्की पिता पप्पू गिरी घायल हुए हैं,जिनका उपचार जिला अस्पताल में करवाया गया।

#शरदधलओ #क #वन #क #कटनर #न #मर #टककर #चर #लग #घयल #जल #असपतल #म #इलज #जर #दव #दरशन #करन #ज #रह #थ #shajapur #News
#शरदधलओ #क #वन #क #कटनर #न #मर #टककर #चर #लग #घयल #जल #असपतल #म #इलज #जर #दव #दरशन #करन #ज #रह #थ #shajapur #News

Source link