0

संत सियाराम बाबा का स्वास्थ्य बेहतर: पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव भट्याण आश्रम पहुंचे, रात में हुआ कीर्तन – Khargone News

खरगोन जिले के संत सियाराम बाबा (110) का स्वास्थ्य अब बेहतर है। भट्याण बुजुर्ग आश्रम में उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए अनुयायियों का पहुंचना जारी है।आश्रम में 24 घंटे राम धुन चल रही है। सोमवार को पूर्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री अरुण यादव नर्

.

उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाबाश्री के स्वास्थ्य में लगातार सुधार है। मां नर्मदा से प्रार्थना करते हैं कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और उनका स्नेह आशीर्वाद सभी को मिलता रहे। एक दिन पहले रविवार को खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी आश्रम पहुंचे थे। रविवार रात आश्रम परिसर गायक श्याम खंडिया मित्रमंडल ने आश्रम में रात 1 बजे तक सुंदरकांड के साथ भजन कीर्तन किया। बेड़िया के रवि सोनी, दशरथ बिरला, संजय पाठक सहित 300 से ज्यादा भक्त शामिल रहे।

पूर्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री अरुण यादव संत सियाराम बाबा का हालचाल लेने पहुंचे।

भ्रामक खबरों को प्रशासन ने बताया गलत

अरुण यादव ने भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने को कहा। पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद विधायक सचिन यादव ने भी ‘X’ प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए गलत खबरों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया। इसके पहले सोमवार सुबह जिला प्रशासन में भी बाबा के स्वास्थ्य को लेकर आ रही गलत सूचनाओं के संबंध में संदेश जारी किया। इसमें बताया गया कि बाबा का स्वास्थ्य ठीक है और आश्रम में डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। आमजन अफवाहों पर ध्यान न दें।

#सत #सयरम #बब #क #सवसथय #बहतर #परव #कदरय #मतर #यदव #भटयण #आशरम #पहच #रत #म #हआ #करतन #Khargone #News
#सत #सयरम #बब #क #सवसथय #बहतर #परव #कदरय #मतर #यदव #भटयण #आशरम #पहच #रत #म #हआ #करतन #Khargone #News

Source link