दीपक बुनकर की मौके पर ही मौत हो गई।
फॉरेस्ट विभाग में ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बुधवार को केदारनाथ मंदिर पर दर्शन करने गए थे। देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। गुरुवार सुबह उनकी शिनाख्त हो पाई। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम
.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दो लोग बाइक से केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए गए थे। रात लगभग 8 बजे दोनों बाइक से वापस गुना लौट रहे थे। नेशनल हाईवे 46 पर वंदना होटल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बुधवार को दोनों की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने दोनों के फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए। गुरुवार सुबह दोनों की पहचान हुई और उनके परिवार वालों को सूचना दी गई।
मृतक की पहचान कोल्हू पुरा के रहने वाले दीपक बुनकर( 38) के रूप में हुई। वहीं घायल युवक की पहचान मुकेश कोरी निवासी कोल्हूपुरा के रूप में हुई। दीपक वन विभाग में ड्राइवर की रूप में काम करता था। वह उमरी में पदस्थ था। गुरुवार सुबह उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
अस्पताल में मौजूद मृतक के परिवार वाले।
#सडक #हदस #म #फरसट #डरइवर #क #मत #दसत #क #सथ #कदरनथ #दरशन #करन #गए #थ #वपस #लटत #समय #हईव #पर #हआ #एकसडट #Guna #News
#सडक #हदस #म #फरसट #डरइवर #क #मत #दसत #क #सथ #कदरनथ #दरशन #करन #गए #थ #वपस #लटत #समय #हईव #पर #हआ #एकसडट #Guna #News
Source link