सतना शहर में सर्किट हाउस के पास शनिवार देर रात एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस में 40 दर्शनार्थी सवार थे। एक किशोरी घायल हुई है, वहीं अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई हैं।
.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को देर रात शहर के सर्किट हाउस से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले मार्ग पर आयुष्यमान मोड़ के पास बस नंबर MP 19 P 0672 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकराकर रोड डिवाइडर पर जाए चढ़ी। बस की टक्कर से स्ट्रीट लाइट का खंभा सड़क पर गिर गया और तार टूटने से उस पर बिजली का करंट उतर आया। उस वक्त बस में 40 यात्री सवार थे,उनमे से कई नींद में भी थे।
बस टकराते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई और वे उतर कर बाहर की तरफ भागे जबकि बस का ड्राइवर भाग निकला। दुर्घटना में शालिनी सिंह (16) को ज्यादा चोट आई हैं, उसे अस्पताल ले जाया गया है। शेष अन्य यात्रियों में से सिर्फ कुछ मामूली रूप से घायल हुए हैं।
यात्रियों ने बताया कि वे सभी मैहर के रिवारा और आसपास के अन्य गांवों के रहने वाले हैं। सभी लोग चित्रकूट के दीपावली मेले में शामिल होकर दीपदान करने गए थे। वापसी में उन्हें ये बस मिल गई लिहाजा सभी लोग उस पर सवार हो गए।
करंट उतरा, बंद की गई बिजली सप्लाई
बस ने जिस खंभे को टक्कर मारी वो स्ट्रीट लाइट का था। रात का वक्त होने के कारण स्ट्रीट लाइट चालू भी थी। टक्कर के बाद खम्भा सड़क पर गिरा और उसमे करंट उतर आया। इसकी सूचना बिजली कंपनी को दी गई। टीम ने देर रात बिजली सप्लाई बंद की।
देर रात सड़क पर बैठे रहे यात्री
सड़क पर बैठे रहे यात्री
चित्रकूट से दर्शन-पूजन और दीपदान कर लौट रहे दर्शनार्थी बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अपना डेरा – सामान समेटे सड़क पर ही बैठे रहे। उनके पास घर वापस जाने के लिए कोई साधन नहीं था। वे बस मालिक का इंतजार कर रहे थे लेकिन देर रात तक वो वहां नहीं पहुंचा था। हालांकि पुलिस मौके पर मौजूद थी।
स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकराई बस।
#सतन #म #दर #रत #सड़क #हदस #सटरट #लइट #क #खभ #स #टकरकर #डवइडर #पर #चढ़ #दरशनरथय #स #भर #बस #कशर #घयल #Satna #News
#सतन #म #दर #रत #सड़क #हदस #सटरट #लइट #क #खभ #स #टकरकर #डवइडर #पर #चढ़ #दरशनरथय #स #भर #बस #कशर #घयल #Satna #News
Source link