सतना जंक्शन पर सोमवार शाम को कुंभ यात्रियों की भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रीवा-आनंद विहार ट्रेन में यात्रियों की अधिक संख्या के कारण एक महिला यात्री को मिर्गी का दौरा पड़ा और वह प्लेटफॉर्म पर बेहोश हो गई। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत
.
बोगियों में चढ़ने के लिए होड़ मची शाम साढ़े पांच बजे ट्रेन के आते ही यात्रियों में बोगियों में चढ़ने के लिए होड़ मच गई। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई यात्री न केवल अपनी सीट तक पहुंचने में असमर्थ रहे, बल्कि बोगी में प्रवेश भी नहीं कर पाए। यात्रियों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली।
ट्रेन में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी रेलवे और जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी। अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए लोगों को रेल पटरियों पर जाने से रोका। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज जाने के लिए यह एकमात्र ट्रेन होने के कारण कुंभ यात्रियों की भीड़ का दबाव अधिक रहता है। पिछले शनिवार को भी इसी ट्रेन में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी, जिसके कारण रविवार को इसे रद्द करना पड़ा था।
#सतन #सटशन #म #कभ #यतरय #क #हजम #रवआनद #वहर #टरन #म #चढन #क #लए #मच #हड #महल #बहश #हई #त #पलस #न #सभल #Satna #News
#सतन #सटशन #म #कभ #यतरय #क #हजम #रवआनद #वहर #टरन #म #चढन #क #लए #मच #हड #महल #बहश #हई #त #पलस #न #सभल #Satna #News
Source link