0

सतपुड़ा की वादियों के बीच पहुंचेगी सरकार: पचमढ़ी में होगी कैबिनेट बैठक; तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन – narmadapuram (hoshangabad) News

6 दिसंबर को पचमढ़ी में सीएम ने मिट्टी का दीपक बनाया था।

मप्र के एकमात्र हिल स्टेशन और सतपुड़ा की रानी के नाम से पहचाने जाने वाली पचमढ़ी में एक बार फिर पूरी सरकार एक साथ बैठेगी। सतपुड़ा की वादियों के बीच शांतिमय वातावरण में मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्री कई मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लेंगे।

.

पचमढ़ी में दिसंबर महीने में ही राजा भभूत सिंह की स्मृति में कैबिनेट बैठक होगी। फिलहाल में तारीख तय नहीं हो पाई है। कैबिनेट बैठक हो लेकर जरूर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

पचमढ़ी में पहले भी सरकार एक साथ बैठ चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान फरवरी 2018 में कैबिनेट बैठक और मार्च 2022 में चिंतन शिविर कर चुके है। जिसमें मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के साथ कैबिनेट के सभी मंत्री एक साथ बैठे थे।

सतपुड़ा की पहाड़ियों में हिमालय की गोद का आनंद, स्विटजरलैंड से कम नहीं

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 6 दिसंबर को पचमढ़ी पहुंचे थे। यहां प्रदेश की पहली महिलाओं द्वारा संचालित पिंक होटल यानि अमलतास होटल का शुभारंभ किया। मंच से सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा था कि सतपुड़ा की पहाड़ियों में हिमालय की गोद का आनंद आता है। मध्यप्रदेश के मैदानी क्षेत्र से निकलकर पचमढ़ी आना स्विटजरलैंड जैसा अनुभव प्रदान करता है।

पचमढ़ी आकर मन आनंद से भर जाता है। पर्यटन के सभी आयाम धार्मिक पर्यटन, ऐतिहासिक धरोहर आधारित पर्यटन, वन्यजीव पर्यटन आदि को अपने में समेटे हुए है। इसलिए देश के साथ साथ विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित हुए है।

जन-कल्याण पर्व के तहत राजा भभूत सिंह स्मृति में होगी कैबिनेट बैठक

प्रदेश में 11 से 26 दिसम्बर 2024 तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व मनाया जाएगा। जिसमें अलग-अलग शहरों में विकास गतिविधियां होंगी। पर्व का शुभारंभ 11 दिसम्बर को भोपाल में लाड़ली बहना योजना की राशि वितरण से किया जाएगा। साथ गीता जयंती पर वृहद गीता का पाठ होगा।

पर्व अवधि में अलीराजपुर की सांडवा माईक्रो सिंचाई योजना का भूमि-पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर केन्द्रित प्रदर्शनी, भोपाल, सीहोर और रायसेन से युवाओं की रातापानी अभयारण्य के निकट बाइक रैली, अक्षय पात्र कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को पोषण आहार किट का वितरण, ग्वालियर में तानसेन समारोह अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम, कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण और महाराजा जीवाजी राव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण होगा।

इसी तरह जबलपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण, उमरिया गांव में गौशाला का भूमि-पूजन, वृहद युवा संवाद (स्व-रोजगार, रोजगार केन्द्रित कार्यक्रम), पुलिस बैण्ड द्वारा प्रस्तुतिकरण, वन मेले का शुभारंभ, पार्वती-कालीसिंध नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ, साधु-संतों के साथ संवाद, पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन, डॉ. बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी इंदौर में दीक्षांत समारोह, खण्डवा-ओंकारेश्वर में सोलर पार्क का लोकार्पण, उज्जैन में आईटी पार्क का भूमि-पूजन होगा।

वहीं भोपाल में खेल प्रोत्साहन कार्यक्रम, विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ का वितरण, सागर में तालाब सौंदर्यीकरण का लोकार्पण, चिंतन शिविर का आयोजन, नर्मदापुरम (पचमढ़ी) में राजा भभूत सिंह स्मृति में केबिनेट बैठक और भोपाल (रविन्द्र भवन) में छात्र-छात्राओं से संवाद कार्यक्रम होगा।

#सतपड़ #क #वदय #क #बच #पहचग #सरकर #पचमढ #म #हग #कबनट #बठक #तयरय #म #जट #जल #परशसन #narmadapuram #hoshangabad #News
#सतपड़ #क #वदय #क #बच #पहचग #सरकर #पचमढ #म #हग #कबनट #बठक #तयरय #म #जट #जल #परशसन #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link