0

सतर्क रहें: पीने का पानी दे रही महिला को युवती ने स्प्रे छिड़क बेहोश किया, टॉप्स-मंगलसूत्र ले गई – Indore News

विजय नगर थाना क्षेत्र के सोलंकी नगर में घर आई युवती ने पानी मांगा। महिला पानी लेकर आई तो युवती ने उसके चेहरे पर स्प्रे छिड़क बेहोश कर दिया। फिर उसके जेवर लेकर भाग निकली। युवती के फुटेज सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार को हुई।

.

सोलंकी नगर में रहने वाली 26 वर्षीय लक्ष्मी पति हलकू पाल की शिकायत पर अज्ञात युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला ने बताया, ‘मैं दोपहर में अपने दो बच्चों के साथ घर पर थी, तभी 22-23 साल की युवती आई और पानी मांगा। मैंने पानी लाकर दिया तो युवती ने पानी पीने-पीते अपने पास रखा स्प्रे निकालकर अचानक मेरे चेहरे पर छिड़क दिया, जिससे मैं बेहोश हो गई।’

आवाज आ रही थी, लेकिन मैं बोल नहीं पा रही थी- लक्ष्मी ने बताया स्प्रे का ऐसा असर हुआ कि मैं सिर्फ सुन पा रही थी, बोल नहीं पा रही थी। ऐसा लगा जैसे सुन्न हो गई। फिर युवती ने क्रीम निकाली और मेरे चेहरे पर लगा दी, ताकि किसी को लगे कि वह मेरी मसाज कर रही है।

इसके बाद मुझे ज्यादा होश नहीं रहा। इतना सुन पा रही थी कि युवती ने मेरे बच्चों से कहा चीज ले आओ, लेकिन वे नहीं गए। फिर उसने मेरे कान से सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र निकाल लिया और चली गई। उसका ध्यान मेरी पायजेब पर नहीं गया। उसके जाने के कुछ मिनट बाद मुझे होश आया तो मैं चिल्लाकर दौड़ी, मोहल्ले के लोग भी दौड़े, लेकिन वह नहीं मिली।

दो दिन पहले भी आई थी युवती लक्ष्मी का कहना है कि घटना के बाद लोगों ने फुटेज देखे, उसमें युवती आती-जाती दिख रही। उसने चेहरा ढंक रखा था। दो दिन पहले जब मेरे पति घर पर थे तब भी आई थी। उस समय मैं बाथरूम में थी। मैंने पति से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह किराए का मकान खोज रही है। इसलिए हमें कोई शंका नहीं हुई।

युवती के मिलने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी टीआई चंद्रकांत पटेल का कहना है कि हमने प्रारंभिक जांच के बाद केस दर्ज किया है। महिला पर किस तरह का स्प्रे और क्रीम लगाया है, इसकी जांच की जा रही है। डॉक्टरों से भी कंसल्ट किया है। फुटेज के आधार पर युवती को तलाशा जा रहा है। उसके मिलने पर ही स्थिति साफ होगी कि घटना में कितनी सच्चाई है।

#सतरक #रह #पन #क #पन #द #रह #महल #क #यवत #न #सपर #छडक #बहश #कय #टपसमगलसतर #ल #गई #Indore #News
#सतरक #रह #पन #क #पन #द #रह #महल #क #यवत #न #सपर #छडक #बहश #कय #टपसमगलसतर #ल #गई #Indore #News

Source link