0

सफाई व्यवस्था देखने सुबह 5 बजे सड़कों में घूमें महापौर: हजारी पाइंट पहुंचकर चेक किया रजिस्टर, सफाई कर्मचारियों से की बातचीत – Indore News

इंदौर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने महापौर पुष्यमित्र भार्ग‌व सुबह 5 बजे सड़कों पर निकले। उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सफाई व्यवस्था देखने के साथ ही हाजरी पाइंट पहुंचकर सफाई कर्मचारियों से बातचीत भी की।

.

स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी दिनरात मैदान में है। शहर को आठवीं बार भी नंबर वन बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व था। कई जगह भंडारे, प्रसाद वितरण सहित अन्य आयोजन हुए थे। इसके चलते सफाई की व्यवस्था को देखने के लिए महापौर खुद सुबह 5 बजे सफाई व्यवस्था जायजा लेने के लिए मैदान में निकले। शहर की सड़कों पर उन्होंने सफाई व्यवस्था को देखा।

हाजरी रजिस्टर चेक किया

शहर में सफाई व्यवस्था का दौरा करने के बाद महापौर हाजरी सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने कर्मचारियों का हाजरी रजिस्टर चेक किया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों से संवाद भी किया। उन्होंने सफाई को लेकर कर्मचारियों से बातचीत भी की और उनके काम को लेकर उनका हौसला अफज़ाही किया। महापौर ने देखा की कैसे सफाई कर्मचारियों ने महाशिवरात्रि के भंडारे और प्रसाद वितरण के बाद कुछ ही घंटों में शहर के स्वच्छ कर दिया।

सुबह 5 बजे सफाई कर्मचारियों से मिले महापौर पुष्यमित्र भार्गव।

इन इलाकों में पहुंचे महापौर

सफाई ‌व्यवस्था देखने के लिए महापौर भार्गव हरसिद्धी, अग्रसेन चौराहा, नवलखा, अन्नपूर्णा क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे और वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि जहां कुछ कमी पेशी लगी वहां महापौर ने कर्मचारियों को समझाइश भी दी। गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर टीम कभी भी इंदौर आ सकती है। इसके चलते सभी अधिकारी-कर्मचारी मैदान संभाले हुए है।र

#सफई #वयवसथ #दखन #सबह #बज #सड़क #म #घम #महपर #हजर #पइट #पहचकर #चक #कय #रजसटर #सफई #करमचरय #स #क #बतचत #Indore #News
#सफई #वयवसथ #दखन #सबह #बज #सड़क #म #घम #महपर #हजर #पइट #पहचकर #चक #कय #रजसटर #सफई #करमचरय #स #क #बतचत #Indore #News

Source link