0

समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल से झटका: वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाने की मांग खारिज, कल बयान देना होगा; US में हैं कॉमेडियन

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित एपिसोड के चलते दर्ज हुई शिकायत के मामले में समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल से झटका मिला है। समय रैना को शिकायत होने के बाद बयान दर्ज करवाने का समन मिला था, हालांकि कॉमेडियन ने साइबर सेल से अपील की कि वो वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बयान रिकॉर्ड करवाना चाहते हैं। अब उनकी अपील खारिज कर दी गई है।

18 फरवरी को बयान दर्ज करवाएंगे समय रैना

शिकायत दर्ज होने के बाद समय रैना को पेश होने के लिए हफ्तेभर में 2 समन जारी किए गए थे। 12 फरवरी को समय के वकील ने साइबर सेल को बताया कि वो इस समय अमेरिका में हैं और 17 मार्च को भारत लौटेंगे। ऐसे में वकील ने पेश होने के लिए अधिक समय की मांग की थी। साथ ही अधिकारियों को ये भी कहा गया कि वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनका बयान दर्ज करें।

अब साइबर सेल ने ये अपील भी खारिज कर 18 फरवरी को पेश होने और बयान दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?

8 फरवरी को इंडियाज गॉट लेटेंट का नया एपिसोड जारी किया गया था। इस एपिसोड के जज पेनल में समय रैना, रणवीर अलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा जैसे लोग शामिल हुए थे। शो में रणवीर अलाहाबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी की थी। कमेंट इतना भद्दा था, जिसे लिखा नहीं जा सकता है।

एपिसोड सामने आते ही शो और इससे जुड़े लोगों की जमकर आलोचना होने लगी। इसी बीच यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ मुंबई में दो FIR दर्ज हुईं। यह कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस की साइबर ब्रांच ने की है।

रणवीर और समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर बैन के लिए गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह के शो देश के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं। महिला आयोग ने भी अलाहबादिया, समय रैना और अन्य को समन भेजा है।

नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) की मांग पर यूट्यूब ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवादित एपिसोड को हटा लिया है।

विवाद बढ़ने पर सफाई दी, डिलीट किए सभी एपिसोड

विवाद बढ़ने और शिकायत दर्ज होने के बाद समय रैना ने सोशल मीडिया पर लिखा-

QuoteImage

जो भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज अपने चैनल से रिमूव कर दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करूंगा ताकि उनकी जांच सही तरीके से हो सके। थैंक यू।

QuoteImage

रणवीर अलाहाबादिया को मिल रही हैं जान से मारे की धमकियां

शनिवार को रणवीर अलाबादिया ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि विवादों के बीच उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

रणवीर ने लिखा-

QuoteImage

मैं और मेरी टीम जांच के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ कोऑपरेट कर रहे हैं। मैं प्रोसेस को फॉलो करूंगा और अभी एजेंसी के लिए अवेलेबल रहूंगा। मुझे पता है इंडियाज गॉट लेटेंट के शो पर मैंने पेरेंट्स को लेकर जो भी बात कहीं वो इनसेंसीटिव टॉपिक था। मुझे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि वो मुझे मारना चाहते हैं। मेरे परिवार को भी नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग पेशेंट के रूप में मेरी मां के क्लीनिक में घुस गए थे। मैं डरा हुआ हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए। लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे पुलिस और देश के कानून पर पूरा भरोसा है।

QuoteImage

समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। समय को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है।

Source link
#समय #रन #क #महरषटर #सइबर #सल #स #झटक #वडय #कनफरस #क #जरए #सटटमट #रकरड #करवन #क #मग #खरज #कल #बयन #दन #हग #म #ह #कमडयन
2025-02-17 08:43:57
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsamay-raina-gets-a-shock-from-maharashtra-cyber-cell-134490579.html