मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के आलोट शाखा प्रबंधक आरडी शर्मा ने शनिवार को आत्महत्या कर ली है। उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें ताल के दो निजी वेयर हाउस संचालकों मनोज काला और राजेश परमार को मौत का जिम्मेदार बताया है। दोनों भाजपा से जुड़े ह
.
पूरा मामला सामने आने के बाद ताल और आलोट क्षेत्र के सभी वेयर आउस सील कर दिए गए हैं। ग्वालियर निवासी वेयर हाउस मैनेजर आरडी शर्मा आलोट में किराए के मकान में अकेले रहते थे। शनिवार को कमरे में ही उन्होंने सल्फास खा ली। इससे उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें उज्जैन रेफर किया गया। वहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान की मौत हो गई।
आलोट पुलिस ने घटना के वक्त तो मैनेजर का कमरा सील कर दिया था, पर रविवार को कमरे का ताला खोलकर जांच-पड़ताल की। पुलिस को कमरे से 7-8 लाइन का एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा है कि श्रीनाथ वेयर हाउस ताल के संचालक मनोज काला और कृष्णा एग्रो सर्विसेस ताल के संचालक राजेश परमार मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।
इन लोगों ने गोदामों में रखा स्टॉक गायब कर दिया है। एक साल से मानसिक रूप से परेशान हूं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोप निराधार, गलती सरकार की लापरवाही होगी : निजी वेयरहाउस मालिक मनोज काला का कहना है कि वेयरहाउस मैनेजर का कोई पारिवारिक विवाद होगा। हमारे खिलाफ झूठा आरोप लगाया है।
#सरकर #वयरहउस #मनजर #न #जन #द #ससइड #नट #भजप #स #जड़ #द #लग #परतडत #करत #ह #alot #News
#सरकर #वयरहउस #मनजर #न #जन #द #ससइड #नट #भजप #स #जड़ #द #लग #परतडत #करत #ह #alot #News
Source link