धार जिले के सरदारपुर में बेटियों की सुरक्षा को लेकर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने अपने कार्यालय में ‘बेटी की पेटी’ नाम से एक शिकायत पेटी लगवाई है।
.
इस पहल की शुरुआत धार एसपी मनोज कुमार सिंह और एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देश पर की गई है। यह पेटी विशेष रूप से स्कूल जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगाई गई है।
कोई भी बेटी इस पेटी में अपनी शिकायत डाल सकती है। पुलिस इन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएगी। यह व्यवस्था उन असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए की गई है] जो बालिकाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बेटी चाहें तो अपना नाम गुप्त भी रख सकती हैं – एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि जिले में सबसे पहले यह पहल मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल (आईपीएस) ने शुरू की थी। उसी को देखते हुए ‘बेटी की पेटी’ के नाम से यह शिकायत पेटी सरदारपुर एसडीओपी कार्यालय के अलावा सरदारपुर अनुभाग क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों, छात्रावासों और कॉलेज में भी स्थापित की जा रहीं हैं। अगर किसी भी बेटी को कोई भी मनचला परेशान करता हों तो वे एक कागज पर अपनी शिकायत लिख कर इस पेटी में डाल दे।
बेटी चाहे तो शिकायत में अपना नाम व मोबाइल नम्बर लिख सकती हैं या अगर वो अपना नाम गुप्त रखना चाहती हो तो गोपनीय शिकायत भी डाल सकती हैं। ‘बेटी की पेटी’ में शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस प्राथमिकता के साथ त्वरित कार्रवाई करेंगी।
बेटियां अपने साथ होने वाली घटना को बिल्कुल बर्दाश्त ना करें एसडीओपी परिहार ने कहा कि बेटियां जब से घर से बाहर निकलती हैं तब उन्हें असामाजिक तत्व परेशान करते है। इन असामाजिक तत्वों को सबक सिखाने के लिए ही यह पहल शुरू की गई हैं। एसडीओपी ने कहा कि कई बार यह देखने मे आता है कि बेटियों के साथ जब किसी तरह की घटना या दुर्व्यवहार होता हैं तो वह लोकलाज के डर से किसी को नहीं बताती है। मेरी उनसे अपील है कि बेटियां अपने साथ होनी वाली घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त ना करें। अगर बेटियों को कोई परेशान करता है या अश्लील कमेंट करता है तो वे इस पेटी में अपनी शिकायत जरूर डाले। शिकायत करने पर बेटियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी बल्कि संबधित बदमाश को कड़ा सबक सिखाया जाएगा।
#सरदरपर #SDOP #क #बटय #क #सरकष #क #लकर #अनठ #पहल #करयलय #म #लगई #बट #क #पट #छतरओ #क #शकयत #पर #तरत #हग #कररवई #Dhar #News
#सरदरपर #SDOP #क #बटय #क #सरकष #क #लकर #अनठ #पहल #करयलय #म #लगई #बट #क #पट #छतरओ #क #शकयत #पर #तरत #हग #कररवई #Dhar #News
Source link