0

सरवटे से गंगवाल रोड पर कार्रवाई: सिरपुर तालाब कैचमेंट एरिया में भी 11 निर्माण तोड़े – Indore News

शहर में अवैध व बाधक निर्माण हटाने के लिए नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को दो स्थानों पर निर्माण हटाए गए। बियाबानी क्षेत्र में सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड रोड पर बाधक बने धर्मस्थल के हिस्से को हटाया गया। सिरपुर तालाब कैचमेंट एरिया में किए

.

शहर में ट्रैफिक सुगम बनाने के लिए मध्य शहर की सड़कें चौड़ी की जा रही हैं। इनमें कई रोड चौड़े कर दिए गए, लेकिन इनमें बाधक निर्माण नहीं हटने से उतना हिस्सा बॉटल नैक बना हुआ है। इसी क्रम में स्मार्ट सिटी ने सरवटे से गंगवाल के बीच बनाई सड़क के बाधक निर्माण हटाकर पूरा बनाने का काम शुरू किया है।

7 से ज्यादा धर्मस्थल अभी भी बाधक स्मार्ट सिटी के डीआर लोधी के अनुसार रविवार को वैभव लक्ष्मी मंदिर का 20 बाय 20 फीट का हिस्सा हटाया गया। क्षेत्र में स्थित राठौर समाज के एक और मंदिर को हटाने पर भी बातचीत में सहमति बन गई। इसे भी हटाया जाएगा। वहीं जूनी इंदौर वाले हिस्से के लिए भी तैयारी की जा रही है। रोड के सिलावटपुरा क्षेत्र से गंगवाल बस स्टैंड के बीच वाले हिस्से में 7 से ज्यादा धर्मस्थल बाधक बने हैं। इनमें एक को पिछले दिनों हटाया गया। अन्य के भी प्रयास जारी हैं। कार्रवाई के दौरान उपायुक्त रिमूवल लता अग्रवाल व जोन अफसर विनोद अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अवैध निर्माणों के चलते सिरपुर तालाब की चैनल हो रही थी ब्लॉक

रामसर साइट बन चुके सिरपुर तालाब की दशा सुधारने के लिए इसके कैचमेंट एरिया में हो रहे अतिक्रमण पर सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। निगमायुक्त शिवम वर्मा के अनुसार कैचमेंट एरिया का सीमांकन कर अवैध हिस्से को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। रविवार को 9 मकान व कुछ गोदाम हटाने की कार्रवाई की गई।

अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया व भवन अधिकारी वैभव देवलासे ने पूरे दल व सुरक्षा के साथ कार्रवाई की। निगमायुक्त वर्मा ने बताया, सिरपुर की आवक चैनल में बाधक निर्माणों को पूरी तरह से हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। इससे इस तालाब में पानी भरने की दिक्कत नहीं हो। इसमें मिल रहे कॉलोनियों के गंदे पानी को भी रोका जा रहा है। इसके लिए एसटीपी बना रहे हैं।

#सरवट #स #गगवल #रड #पर #कररवई #सरपर #तलब #कचमट #एरय #म #भ #नरमण #तड़ #Indore #News
#सरवट #स #गगवल #रड #पर #कररवई #सरपर #तलब #कचमट #एरय #म #भ #नरमण #तड़ #Indore #News

Source link