0

सलकनपुर मां विजयासन के धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब: अष्टमी-नवमीं पर आज सवा लाख से ज्यादा भक्त करेंगे दर्शन – narmadapuram (hoshangabad) News

Share

सीहोर जिले के सलकनपुर में विंध्याचल पर्वत पर विराजित मां विजयासन के दर्शन करने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आज शुक्रवार को अष्टमी और नवमी तिथि एक साथ होने से इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। गुरुवार रात से सुबह 9 बजे तक करीब 50

.

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में लाइन की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु कतार में लगकर माता के दर्शन कर रहे हैं। देवी लोक कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। करीब 8,10 महीने में यह लोक कॉरिडोर तैयार हो जाएगा। तब तक के लिए कुछ नई व्यवस्था की गई है।

एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया इस बार नवरात्र के पहले दिन, पंचमी और अष्टमी को श्रद्धालुओं की संख्या एक-एक लाख के ऊपर पहुंची। आज शुक्रवार को अष्टमी और नवमीं तिथि एक साथ होने से श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा है। तड़के 3 बजे से पट खुलते ही दर्शन करने का सिलसिला जारी है। रात तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1.30 लाख तक पहुंच जाएगी।

रोजाना साढ़े 21 घंटे खुले मां के द्वार, हो रहे दर्शन

नवरात्र के 9 दिनों तक विजयासन माता के पट तड़के 3 से रात 12.30 बजे तक खोले जा रहे हैं। रोजाना यहां दुर्गा सप्तशती का पाठ हो रहा। 108 ज्योति प्रज्ज्वलित कर आरती हो रही है। 5 पहर आरती और विशेष श्रृंगार किया जा रहा। सप्तमी-अष्टमी की रात महानिशा पूजन हवन हुआ।

देखें सलकनपुर की तस्वीरें…

नवरात्र में हुआ मां का सुंदर श्रृंगार

आज सुबह 3 बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ से मंदिर पूरा परिसर भरा हुआ है।

आज सुबह 3 बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ से मंदिर पूरा परिसर भरा हुआ है।

मंदिर परिसर में भक्तों का जनसैलाब।

मंदिर परिसर में भक्तों का जनसैलाब।

देर रात मंदिर के बाहर मां के दर्शन के लिए लगी भक्तों की भीड़।

देर रात मंदिर के बाहर मां के दर्शन के लिए लगी भक्तों की भीड़।

लाइन में लगकर लोग दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

लाइन में लगकर लोग दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

#सलकनपर #म #वजयसन #क #धम #म #शरदधलओ #क #सलब #अषटमनवम #पर #आज #सव #लख #स #जयद #भकत #करग #दरशन #narmadapuram #hoshangabad #News
#सलकनपर #म #वजयसन #क #धम #म #शरदधलओ #क #सलब #अषटमनवम #पर #आज #सव #लख #स #जयद #भकत #करग #दरशन #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link