0

ससुर बोले-नीरज चोपड़ा ने ₹1 में शादी की: हरियाणवी ड्रेस कोड, पुरुषों ने धोती-कुर्ता, महिलाओं ने दामन पहना; ससुराल आकर पसंदीदा चटनी खाई – Sonipat News

ससुर बोले-नीरज चोपड़ा ने ₹1 में शादी की: हरियाणवी ड्रेस कोड, पुरुषों ने धोती-कुर्ता, महिलाओं ने दामन पहना; ससुराल आकर पसंदीदा चटनी खाई – Sonipat News

हरियाणा के ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी की है। दैनिक भास्कर हिमानी के घर सोनीपत जिले के लाड़सौली गांव पहुंचा। यहां हिमानी के पिता चांदराम मोर और मां मीना से बात कर ये जानने की कोशिश की कि आखिर यह रिश्ता हुआ कैसे? उन्होंने बता

.

दोनों बच्चे भी खेल से जुड़े हुए हैं, इसलिए अक्सर उनकी आपस में बात होती रहती थी। परिवार ने खुलासा किया कि हिमानी और नीरज की शादी एक रुपए में हुई है। शादी से पहले तय हुआ था कि 1 रुपए का रिश्ता, 1 रुपए का दान और एक रुपए की विदाई होगी। एक रुपए के अलावा कपड़े, सामान समेत कुछ भी दान दहेज नहीं लिया गया।

नीरज और हिमानी के कहने पर शादी में हरियाणवी ड्रेस कोड रखा गया। पुरुषों ने धोती कुर्ता और महिलाओं ने घाघरा, दामन व कंठी पहनी। हिमाचल की वादियों में पहुंचकर उन्होंने हरियाणवी छाप छोड़ी। 18 जनवरी को नीरज अपनी ससुराल आए थे। यहां वह 2 घंटे ही रुके। नीरज ने सबसे पहले फ्रूट खाया।

उनके लिए खाने में मिक्स वेज, पनीर की सब्जी, घर की दही, सिंपल रोटी बनाई गई थी। नीरज चोपड़ा की पसंदीदा हरी चटनी भी बनाई गई। खाने के बाद उन्होंने खीर भी खाई।

पिता बोले- पैसों के लेनदेन से रिश्ते नहीं निभते

चांदराम मोर ने आगे बताया कि दोनों परिवारों ने मिलकर यह प्रण लिया था कि समाज में एक मैसेज जाना चाहिए कि रिश्ता केवल एक रुपए का होना चाहिए। दहेज जैसी बुराई को जड़ से मिटाकर मिसाल कायम की जाए। पैसों के लेनदेन से कोई भी रिश्ते नहीं निभाए जाते।

मां बोली- दोनों बच्चों और परिवारों की सहमति पर बात बढ़ी

हिमानी मोर की मां मीना मोर ने बताया कि उन्हें यह था कि बेटी के लिए एक अच्छा मैच मिल जाए। भगवान की कृपा से देश के गौरव नीरज चोपड़ा के साथ उसकी शादी हुई। दोनों फैमिली एक दूसरे को अच्छे से जानती थी। दोनों बच्चे एक दूसरे को जानते थे। नीरज-हिमानी की आपस में बातचीत भी हो जाती थी। दोनों बच्चों और परिवारों की सहमति के बाद बात आगे बढ़ी।

शादी के लिए बहुत कम टाइम मिला। हिमानी के पास भी छुट्टियां कम थीं। वहीं नीरज का ट्रेनिंग का शेड्यूल भी काफी टाइट था।

हिमानी USA में रिक्वायरमेंट ऑफिसर

मीना मोर ने आगे बताया कि मैं कबड्डी कोच रही हूं। मैंने ही हिमानी को टेनिस का खेल शुरू करवाया था। उसके साथ-साथ मैंने भी टेनिस सीख ली। हमारी पूरी फैमिली खेल से जुड़ी हुई है। उनके घर में 8 से 10 इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। कुश्ती, कबड्डी, बॉक्सिंग जैसे खेल में रहे हैं।

लॉन टेनिस की शुरुआत करने में हिमानी के मामा सुरेश राणा का भी रोल है। हिमानी की अच्छी अचीवमेंट रही है। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसने काफी मैडल हासिल किए हैं। किसी फिलहाल वह पढ़ाई के साथ-साथ USA की एक यूनिवर्सिटी में रिक्वायरमेंट ऑफिसर के पद पर जॉब कर रही है।

नवंबर 2024 में शुरू हुई थी शादी की चर्चा

चांदराम मोर ने बताया कि नवंबर महीने में मैंने बैंक से रिटायरमेंट ली थी। तभी दोनों परिवारों ने बैठकर तय किया था कि डेस्टिनेशन मैरिज कर लेते हैं। शादी में केवल खास और महत्वपूर्ण लोग ही शामिल किए गए थे। बाहर का कोई भी व्यक्ति शादी में नहीं बुलाया गया था।

दोनों परिवार से बातचीत कर रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी। उनकी प्राथमिकता सोनीपत है। यहां गांववालों और रिश्तेदारों के लिए कार्यक्रम रखा जाएगा। ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद के कारण दिल्ली के अलीपुर में भी कार्यक्रम किया जा सकता है। हरियाणा समेत देशभर के खिलाड़ियों को न्योता भेजा जाएगा।

जिले में टेनिस कोर्ट नहीं था, जमीन खरीदकर स्टेडियम बनाया

चांदराम ने बताया कि हिमानी को ग्रीनरी बहुत ज्यादा पसंद है। इसीलिए रसोई के पास एरिया को आर्टिफिशियल ग्रीनरी में बदला गया है। हिमानी के खेलने के लिए पूरे जिले में कोई टेनिस कोर्ट नहीं था। मैंने खुद स्टैंड लिया और 2005 में गांव में जमीन खरीदकर स्टेडियम बनाया। पहली बार हिमानी ने जब टेनिस के लिए कदम रखा था तो हमें टेनिस के बारे में जानकारी नहीं थी।

हमारे देहात में कुश्ती कबड्डी जैसे खेल ही जाने जाते थे। हमारे लिए यह एक नया गेम था। इंटरनेट से जानकारी लेकर टेनिस कोर्ट तैयार किया। नेट से खेल के बारे में बारीकी से जाना।

हिमानी की प्रैक्टिस के लिए वॉल बनाई। दीवार पर जितनी फास्ट बॉल मारी जाती थी, उतनी ही तेजी से बॉल वापस आती थी। अभी भी स्टेडियम में छोटे-छोटे बच्चे प्रेक्टिस करने के लिए आते हैं। सुबह शाम में करीबन 10 बच्चों प्रेक्टिस करते हैं। ट्रेनिंग देने के लिए एक अलग से कोच भी रखा है।

अलग से 1 एकड़ में अखाड़ा बनाया हुआ है। जहां पर कबड्डी के बच्चे अलग से प्रैक्टिस करते हैं। यहां पहलवान भी सुबह-शाम प्रैक्टिस करते हैं। कोच की मामूली फीस और बिजली का आने वाले खर्च को मिलाकर खिलाड़ियों से पैसे लिए जाते हैं।

अब हिमानी की कुछ तस्वीरें

ये तस्वीर हिमानी की उस दौरान क है, जब वह 2 साल की थीं।

ये तस्वीर हिमानी की उस दौरान क है, जब वह 2 साल की थीं।

यह तस्वीर तब की है जब हिमानी 6 साल की थी। वह दीवार वॉल पर टेनिस की प्रैक्टिस करती थी।

यह तस्वीर तब की है जब हिमानी 6 साल की थी। वह दीवार वॉल पर टेनिस की प्रैक्टिस करती थी।

मां मीना (दाएं) और नानी (बाएं) के साथ बीच में हिमानी मोर।

मां मीना (दाएं) और नानी (बाएं) के साथ बीच में हिमानी मोर।

विभिन्न देशों के टेनिस प्लेयर्स के साथ हिमानी मोर।

विभिन्न देशों के टेनिस प्लेयर्स के साथ हिमानी मोर।

*************************

नीरज और हिमानी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

नीरज चोपड़ा-हिमानी मोर की शादी:मां बोली- ट्रम्प की शपथ से पहले बेटी को अमेरिका पहुंचना जरूरी था; दोनों लौटेंगे तब रिसेप्शन होगा

हरियाणा के पानीपत में रहने वाले गोल्डन बॉय ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी कर ली। नीरज ने रविवार रात सोशल मीडिया के जरिए शादी की जानकारी दी। शादी में शामिल हुए मेहमानों के लिए नीरज ने शर्त रखी थी कि कोई फोटो-वीडियो कहीं जारी नहीं करेगा। पढ़ें पूरी खबर

कौन है हिमानी मोर, जिनकी नीरज चोपड़ा से शादी हुई:टेनिस प्लेयर, मां ने घर तक छोड़ा; राफेल नडाल आइडल, ओलिंपिक मेडल जीतना टारगेट

हरियाणा के ओलिंपिक मेडलिस्ट गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने 17 जनवरी को हिमानी मोर के साथ 7 फेरे लिए। इसका पता तब चला जब​​​​​​ नीरज ने रविवार रात सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किए। जैसे ही इसका पता चला, सब जानना चाहते थे कि उनकी पत्नी हिमानी कौन है। गूगल तक पर ‘हू इज हिमानी’ सर्च किया जाता रहा। पढ़ें पूरी खबर

[full content]

Source link
#ससर #बलनरज #चपड़ #न #म #शद #क #हरयणव #डरस #कड #परष #न #धतकरत #महलओ #न #दमन #पहन #ससरल #आकर #पसदद #चटन #खई #Sonipat #News