0

सागर में घर में घुसा 5 फीट लंबा रसेल वाइपर: पोर्च में रखे गमले में छिपा बैठा था, पकड़ते ही मारी फुफकार – Sagar News

रेस्क्यू कर पकड़ा रेल वाइपर प्रजाति का सांप।

सागर की साईं वाटिका कॉलोनी के एक मकान में सांप घुस गया। सांप पोर्च में रखे गमले में छिपा बैठा था। परिवार के लोगों ने सांप देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना स्नेक कैचर बबलू पवार को दी। स्नेक कैचर बबलू प्रयागराज से लौटकर आ रहे थे। जै

.

रेस्क्यू के दौरान घर में पहुंचे तो सांप पोर्च में रखे गमले में बैठा था। जिसे कुछ ही देर की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया। जैसे ही स्नेक कैचर ने सांप को पकड़ा तो उसने गुस्से में जमकर फुफकार मारी।

सांप को पकड़ा तो मारी फुफकार।

स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि साईं वाटिका में अमरदीप तिवारी के घर में सांप था। रेस्क्यू में पकड़ा सांप रसेल वाइपर प्रजाति का है जो करीब चार फीट लंबा है। यह सांप बेहद जहरीला होता है। यदि किसी को डस ले तो कुछ ही मिनट में उसकी मौत हो सकती है। सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।

#सगर #म #घर #म #घस #फट #लब #रसल #वइपर #परच #म #रख #गमल #म #छप #बठ #थ #पकड़त #ह #मर #फफकर #Sagar #News
#सगर #म #घर #म #घस #फट #लब #रसल #वइपर #परच #म #रख #गमल #म #छप #बठ #थ #पकड़त #ह #मर #फफकर #Sagar #News

Source link