HUAWEI Band 9 Pre-orders Details
HUAWEI Band 9 को ब्लैक, पिंक, वाइट, येलो कलर्स में लाया गया है। इसे आज से Flipkart पर 3,999 रुपये में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। लॉन्च 17 जनवरी को होगा। जल्द यह एमेजॉन पर भी उपलब्ध होगा।
HUAWEI Band 9 Features, Specifications
HUAWEI Band 9 में 1.47 इंच का HD 2.5D AMOLED टच डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 194×368 पिक्सल्स है। यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 8 या उससे ऊपर की डिवाइसेज और iOS 13.0 या उससे ऊपर की डिवाइसेज से कनेक्ट हो जाता है। इसमें कई सारे सेंसर्स जैसे- एक्सिलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर सेंसर दिए गए हैं। हार्ट रेट और एंबिएंट लाइट सेंसर भी है।
हेल्थ के नजरिए से देखें तो यह वॉच हार्ट रेट की मॉनिटरिंग कर सकती है। आप नींद को कैलकुलेट करती है और बताती है कि कितनी गहरी नींद आपको आती है। यह आपके स्ट्रेस को ट्रैक करती है और महिलाओं की मेन्स्ट्रुअल साइकल का भी पता लगाती है।
इसमें 100 वर्कआउट मोड दिए गए हैं। वॉच को पहनकर पानी में 5 मीटर गहराई तक तैरा जा सकता है। इसे पहनकर म्यूजिक कंट्रोल किया जा सकता है, मैसेज का क्विक रिप्लाई किया जा सकता है। 14 ग्राम वजन वाली HUAWEI Band 9 वॉच को लेकर दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 14 दिनों की है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Source link
#सगल #चरज #म #दन #चलन #वल #HUAWEI #Band #क #परऑरडर #भरत #म #शर #जन #कमतफचरस
2025-01-13 10:08:05
[source_url_encoded