शाजापुर में ठंड ने हिल स्टेशन देहरादून और शिमला को भी पीछे छोड़ दिया है। पारा लुढ़ककर सीजन के सबसे कम स्तर पर आ गया है। शनिवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही और इस दिन न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग द्वारा अब तापमान ब
.
पिछले करीब एक सप्ताह से मौसम के यही हाल है। इसके पहले तापमान 10 डिग्री के आसपास ही पहुंच रहा था। लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी न थमने से इसका असर नगर के मौसम पर भी हो रहा है। जिससे तापमान लगातार कम होता जा रहा है। शनिवार की रात रिकार्ड तोड़ सर्दी ने सभी को कंपकंपा दिया। जिसके चलते फसलों और पेड़ों के पत्तों पर बर्फ की परत दिखाई दी। इस दिन अधिकतम तापमान 25.1 तो न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया।
अब बढ़ेगा तापमान, मिलेगी सर्दी से राहत
स्थानीय मौसम विशेषज्ञ सत्येेंद्र धनोतिया ने बताया कि यह सीजन की सबसे सर्द रात थी। इसके बाद अब सर्दी का असर कम होने लगेगा। उन्होंने बताया कि आज से तापमान बढ़ेगा जो 10 डिग्री तक पहुंच जाएगा। वहीं इसके बाद दिन का तापमान भी बढ़ेगा। संभावना है कि दिन में बादल भी छाएं जिससे सर्दी का असर कम होगा और लोगों को राहत मिलेगी।
सर्दी में अपनी सेहत का इस तरह रखें ख्याल
जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. आलोक सक्सेना ने बताया कि कड़ाके की सर्दी मे लोगों को सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि ऐसी सर्दी में बीपी के मरीज बिस्तर तभी छोड़ें, जब धूप निकले। शरीर को पूरी तरह से गर्म कपड़ों से ढंक कर निकलें। श्वांस के मरीज शरीर ढांक कर रखें तथा आग न तापें तथा रूम हीटर का उपयोग न करें, रूम में ऑक्सीजन कम हो जाती है। मासूम बच्चों को सर्द हवाओं से बचाएं, क्योंकि उन्हें निमोनिया का खतरा बना रहता है। उन्हें गर्म कपड़ंों में ही रखें।
जरूरत मंदों के लिए नपाकर्मियों ने जुटाई राहत सामग्री
कड़ाके की सर्दी को देखते हुए नगर पालिका द्वारा निराश्रितों व जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री जुटाई जा रही है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रेम जैन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ मधु सक्सेना की निगरानी में सहयोगी संस्था द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अनाउंसमेंट वहां के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए पुराने व उपयोग न आने वाले गर्म कपड़े, जैकेट, कंबल, दरी, जूते, मोजे सहित सर्दी मेें काम आने वाली सामग्री जुटाई जा रही है। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसमें नगरवासी भी बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं और नपा के अमले को आगे रहकर सहयोग देते हुए सामग्री प्रदान कर रहे हैं।
#सतम #ढ #रह #सरद #डगर #पहच #नयनतम #तपमन #शजपर #म #ठड #स #दन #म #कपकप #एकद #दन #बद #रहत #क #आसर #shajapur #News
#सतम #ढ #रह #सरद #डगर #पहच #नयनतम #तपमन #शजपर #म #ठड #स #दन #म #कपकप #एकद #दन #बद #रहत #क #आसर #shajapur #News
Source link