0

सिवनी में डंपर ने बाइक को मारी टक्कर: घायल जबलपुर रेफर, घंसौर में दिवारा और दिवारी ग्राम के बीच हादसा – Seoni News

हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है।

जिले के घंसौर के अंतर्गत आने वाले दिवारा और दिवारी ग्राम के बीच शुक्रवार रात कोराख से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे एक व्यक्ति घायल है। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।डॉक्टर ने घायल को मेडिकल कालेज जबलपुर

.

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

वहीं मौके से ड्राइवर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार स्वीत पिता शिव रत्न धुर्वे (25) अपने घर जा रहा था।

हादसे में बाइक भी बुरी तरह डैमेज हुई है।

हादसे में बाइक भी बुरी तरह डैमेज हुई है।

#सवन #म #डपर #न #बइक #क #मर #टककर #घयल #जबलपर #रफर #घसर #मदवर #और #दवर #गरम #क #बच #हदस #Seoni #News
#सवन #म #डपर #न #बइक #क #मर #टककर #घयल #जबलपर #रफर #घसर #मदवर #और #दवर #गरम #क #बच #हदस #Seoni #News

Source link