सिवनी जिले के खवासा वन परिक्षेत्र में बाघ के हमले से बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर रेंजर व वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस और वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए हमलावर भीड़ पर एफआईआर दर्ज की और सुरक्षा बढ़ाई।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 16 Jan 2025 11:02:37 PM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Jan 2025 11:24:33 PM (IST)
HighLights
- बाघ के हमले में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत।
- ग्रामीणों का वन विभाग टीम पर हमला
- रेंजर, तहसीलदार के वाहनों में तोड़फोड़।
नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। सिवनी जिले के खवासा वन परिक्षेत्र के बावली टोला जंगल में बाघ के हमले से जंगल गए बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर समेत वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीटने के साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग, तहसीलदार और डायल-100 के वाहनों में तोड़फोड़ की।
यह था पूरा घटनाक्रम
- दक्षिण सामान्य वनमंडल के खवासा वन परिक्षेत्र के पिंडरई बीट के बावली टोला गांव के खेत में बुजुर्ग तुलसीराम भलावी (70) पर गुरूवार शाम लगभग 5 बजे बाघ ने हमला कर मार डाला।
- सूचना पर मौके पर पहुंचे खवासा रेंजर घनश्याम चतुर्वेदी, डिप्टी रेंजर संजय खूंटापल्ले सहित वन अमले पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
- वन अधिकारियों ने घटनास्थल से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस बीच रेंजर चतुर्वेदी, डिप्टी रेंजर खूंटापल्ले इत्यादि को लाठी-डंडों की मार से गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के कुरई अस्पताल लाया गया है।
- वहीं घटनास्थल पर पहुंचे कुरई थाने के डायल 100, खवासा रेंजर और कुरई तहसीलदार के वाहनों में तोड़फोड़ करते आक्रोषित ग्रामीणों की भीड़ ने कांच के शीषें इत्यादि तोड़ दिए हैं।
- इस मामले में कुरई थाना पुलिस द्वारा घायल अधिकारी- कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर अज्ञात हमलावर भीड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
- सिवनी उपवनमंडल अधिकारी युगेश पटेल ने बताया कि बावली टोला गांव से लगे पिंडरई बीट के कक्ष क्रमांक 362 में मृतक तुलसीराम भलावी का शव मिला है।
- भीड़ के हमलावर होने से घटनास्थल में भगदड़ मच गई। 17 जनवरी शुक्रवार सुबह बाघ के हमले में मृत व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
हाथ में डंडे और लाठी लेकर आई भीड़
- खवासा रेंजर चतुर्वेदी ने बताया कि घटना स्थल पहुंचते ही 30-40 लोगों की भीड़ हाथ में डंडा-लाठी लेकर वन अमले से मारपीट करते हुए खदेड़ने लगी।
- भीड़ के हमले में उन्हें शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं।
- कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण झारिया ने बताया कि वन अधिकारियों पर हमले के मामले में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही हैं।
- भीड़ में शामिल लोगों ने तीन वाहनों में तोड़फोड़ भी की है।
- गौरतलब है कि बालाघाट-सिवनी सीमा में खवासा वन परिक्षेत्र के सिल्लारी गांव में 22 दिसंबर को खेत में काम करने पहुंचे बालाघाट के एक किसान सुखराम उइके (55) पर हमला कर बाघ ने मार डाला था।
- इससे पहले 19 अक्टूबर को खवासा वन परिक्षेत्र के चिखली गांव निवासी आदित्य पुत्र यादोराव चावरे (22) पर बाघ ने हमला कर मार डाला था।
- जबकि 29 नवंबर को पेंच टाइगर रिजर्व के रूखड़ बफर में बावनथड़ी गांव के जंगल में 20 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार भलावी को बाघ ने हमला कर मार डाला था।
ग्रामीणों को समझाइश की कोशिश
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कुरई थाने में हमलावर भीड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इस हमले से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए नईदुनिया के साथ।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fshivpuri-old-man-dies-in-tiger-attack-in-seoni-angry-villagers-chase-and-beat-forest-staff-8377004
#सवन #म #बघ #क #हमल #म #बजरग #क #मत #आकरश #गरमण #न #वन #अमल #क #दडकर #पट #वहन #म #तडफड