जिला मुख्यालय के राशि लॉन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भारत के समक्ष आंतरिक एवं ब्राह्य चुनौतियाँ विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रांत प्रचारक ब्रजकांत ने कहा कि राष्ट्र को सशक्त और समृद्ध बनाना है तो हमें अपने स्व का जागरण करना होगा
.
उन्होंने कहा कि हमारे स्वाभिमान और मूल्यों पर हजारों वर्षो तक कुठाराघात होते रहा है परंतु आजादी के बाद भी हमारे हमारे गौरव को स्थापित करने का कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ। स्वतंत्र भारत में भी भारतीय गौरव, परंपराओं और शिक्षा व्यवस्था पर घूसपैठ का क्रम जारी रहा। आज भी यह जारी है। आज की आवश्यकता है कि हम अपने विवेक को जागृत करें और अपने गौरव को स्थापित करने की दिशा में सजगता से आगे बढ़े पाश्चात्य संस्कृति राष्ट्र को खोखला कर रही है तो वहीं बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था भारतीय समाज परिवार व्यवस्था को छिन्न भिन्न करने में लगी हुई।
आज देश को सशक्त बनाने की राह में अनेक चुनौतियां है उन निपटने के लिये यह बहुत आवश्यक है कि हम अच्छे नागरिक बने, परिवार की चिंता करें समाज की एकता को मजबूत करें पाश्चातीकरण से दूर रहे अपने संस्कारों और गौरव का स्मरण रखे। साथ राष्ट्र के विकास को लेकर लोगो अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय सिवनी के प्राचार्य डाँ रविशंकर नाग, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीलिमा बघेल, जिला संघ चालक सुरेन्द्र सिसोदिया सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।
देखिए का्र्यक्रम के फोटो…
#सवन #म #रषटरय #सवयसवक #सघ #क #वयखयन #करयकरम #आयजत #भरत #क #समकष #आतरक #एव #बहय #चनतय #वषय #पर #हई #चरच #Seoni #News
#सवन #म #रषटरय #सवयसवक #सघ #क #वयखयन #करयकरम #आयजत #भरत #क #समकष #आतरक #एव #बहय #चनतय #वषय #पर #हई #चरच #Seoni #News
Source link