0

सीधी में दो ऑटो की आपस में टक्कर: हादसे में 2 महिलाओं समेत 6 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती – Sidhi News

सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र के साडा गांव में गुरुवार शाम करीब 4 बजे दो ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। घायलों में 2 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। ज

.

हादसे में घायल महिला की ड्रेसिंग की गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक ऑटो चुरहट से मवई की तरफ जा रही थी और दूसरी मवई से चुरहट की ओर आ रही थी। क्रॉसिंग के दौरान दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ऑटो पलट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चुरहट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है। हादसे में घायल हुए यात्रियों में प्रयागराज की अल्का पाण्डेय (40), ग्राम साड़ा की माया बंसल (40), दुअरा के सुखेंद्र सिंह (59), डढ़िया के जितेंद्र सिंह, बघेड़ा के गिरीश तिवारी (36) और भितरी रामपुर नैकिन के रन्नु यादव (45) शामिल हैं।

#सध #म #द #ऑट #क #आपस #म #टककर #हदस #म #महलओ #समत #यतर #घयल #असपतल #म #भरत #Sidhi #News
#सध #म #द #ऑट #क #आपस #म #टककर #हदस #म #महलओ #समत #यतर #घयल #असपतल #म #भरत #Sidhi #News

Source link