0

सीधी में फर्जी महिला SI ने ठगे 70 हजार: पुलिस ने पकड़ा तो महिला ने खुद को बताया थानेदार; घर से वर्दी की बरामद – Sidhi News

सीधी में महिला ने खुद को जिले के जमोड़ी थाने की एसआई बताकर एक महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 70 हजार रुपए ठग लिए।

.

महिला पहले तो सरकारी नौकरी मिलने का इंतजार करती रही। लेकिन जब उसे नौकरी नहीं मिली और शंका होने पर मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में 2 दिन पहले की। जहां शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए शुक्रवार की शाम उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शनिवार को भी जांच की जा रही है।

सरकारी नौकरी का दिया झांसा

ठगी की शिकार महिला जमोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ की रहने वाली शांति साकेत है। शांति ने बताया है कि उसकी मुलाकात महिला एसआई से 8 जुलाई को शहर के गांधी चौक में हुई थी। बात ही बात में उसने पूछा था कि क्या तुम झाड़ू पोछा का काम कर लेती हो क्या? जब उसने हां कहा तो, कहने लगी तुम्हें इस काम की सरकारी नौकरी दिला दूंगी।

पुलिस को मिले फर्जी महिला एसआई के पुराने फोटो।

महिला से 70 हजार रुपए ठगे

शांति उसकी बातों में आ गई और उसके साथ शहर स्थित उसके किराए के मकान में चली गई। जहां महिला ने उसे अपना नाम अनारकली उर्फ रेखा साकेत बताते हुए कहा, मैं थाना जमोड़ी में थानेदार हूं। वहां पर एक महिला सफाई कर्मचारी रिटायर होने वाली है। उसकी जगह मैं तुमको नौकरी दिलवा दूंगी। इसके लिए तुम्हें 70 हजार रुपए देने पड़ेंगे। जहां मैंने सरकारी नौकरी के लालच में आकर उसे 70 हजार दे दिए।

आरोपी से थानेदार की वर्दी जब्त

थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने बताया है कि तेंदुआ निवासी महिला शांति साकेत की शिकायत पर दबिश देते हुए नकली सब इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाली महिला रेखा साकेत उर्फ अनारकली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से थानेदार की वर्दी और अन्य सामग्री भी मिली है। महिला के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

#सध #म #फरज #महल #न #ठग #हजर #पलस #न #पकड़ #त #महल #न #खद #क #बतय #थनदर #घर #स #वरद #क #बरमद #Sidhi #News
#सध #म #फरज #महल #न #ठग #हजर #पलस #न #पकड़ #त #महल #न #खद #क #बतय #थनदर #घर #स #वरद #क #बरमद #Sidhi #News

Source link