0

सीलखेड़ा में बन रहे मौसम विज्ञान केंद्र में मिला शव: छत्तीसगढ़ के मजदूर के रूप में पहचान; सांप के डंसने या जहरीले जीव के काटने की आशंका – Mungaoli doraha News

सीहोर जिले की ग्राम पंचायत सीलखेड़ा में एक हादसे में मजदूर की मौत हो गई। वह दो दिनों से लापता था। आशंका जताई जा रही है कि झाड़ियों में उसे किसी सांप ने डंस लिया या किया जहरीले जीव ने काट लिया। इससे उसकी मौत हो गई। दरअसल मामला सोमवार रात करीब 8 बजे साम

.

उसे अंदर शव के मिलने की सूचना मिली थी। जब उसने अंदर जाकर देखा तो वहां पर 100 एकड़ में में बनकर तैयार हो रहे मौसम विज्ञान केंद्र के परिसर में एक व्यक्ति का शव मिला। उसकी पहचान छत्तीसगढ़ निवासी शंकर कुमार सूर्यवंशी के रूप में हुई।

बताया जा रहा कि उक्त व्यक्ति पिछले दो दिनों से लापता था। पुलिस ने प्रथम दृष्टया व्यक्ति को सांप से डंसने या जहरीले जीव के काटने की आशंका है। हालांकि इसकी सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता पड़ेगी। अभी शव को पीएम रिपोर्ट के लिए श्यामपुर भेजा है। कल उसका पोस्टमार्टम होगा।

#सलखड #म #बन #रह #मसम #वजञन #कदर #म #मल #शव #छततसगढ़ #क #मजदर #क #रप #म #पहचन #सप #क #डसन #य #जहरल #जव #क #कटन #क #आशक #Mungaoli #doraha #News
#सलखड #म #बन #रह #मसम #वजञन #कदर #म #मल #शव #छततसगढ़ #क #मजदर #क #रप #म #पहचन #सप #क #डसन #य #जहरल #जव #क #कटन #क #आशक #Mungaoli #doraha #News

Source link