अगर आप भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और नए दोस्त तलाश करते रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। इसे पढ़कर आप भी सतर्क हो जाइये। दोस्ती के नाम पर ठगे जाने का धंधा जोरों पर चल रहा है। पुलिस के मुताबिक अभी तक 70 प्रकरण सामने आ चुके हैं। इसमें करीब 30 लाख रुपये की ठगी का आंकड़ा सामने आ चुका है।
By Mukesh Mangal
Publish Date: Fri, 17 Jan 2025 08:16:33 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Jan 2025 08:35:42 PM (IST)
HighLights
- साइबर क्रिमिनल फेसबुक पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाकर फंसाते हैं।
- एक साल में 70 लोगों के साथ ठगी, कई बुजुर्ग भी ठगी के शिकार हुए हैं।
- ये ठग लोग फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेज कर व्यक्ति से चैटिंग करना शुरु करते हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। अनजान लड़कियों से चैटिंग और अश्लील बातों के शौकीनों को यह खबर चौंका सकती है। साइबर अपराधी ऐसे रंगीन मिजाजों को ब्लैकमेल कर खुब वसूली कर रहे है। पिछले साल साइबर सेल में 70 मामलें दर्ज हुए है।इन प्रकरणों में पीड़ितों ने 30 लाख रुपये गवांने का दावा किया है। एडिशनल डीसीपी(अपराध)राजेश दंडोतिया के मुताबिक साइबर अपराधी सोशल मीडिया(फेसबुक,इंस्टाग्राम,वाट्सएप) का उपयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें Digital Arrest: पीड़ित कर रहे समझौता, “ठगी” सी रह रही पुलिस
ऐसे फंसाते हैं शिकार को जाल में
- लड़की(फर्जी) के नाम से अकाउंट बनाकर सुंदर दिखने वाला फोटो लगा लेते हैं। फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेज कर व्यक्ति से चैटिंग करना शुरू करते हैं।
- बातचीत का सिलसिला निजी बातों तक पहुंच जाता है। अपराधी अचानक अश्लील बातें करता है और व्यक्ति को निर्वस्त्र होने के लिए कहता है।
- वह वीडियो काॅल कर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लेता है। ब्लैकमेलिंग से बेखबर व्यक्ति अचानक पुलिस अफसर का नंबर देख कर हक्का बक्का रह जाता है।
- थाना और क्राइम ब्रांच के नाम से बात करने वाला अफसर उसे निजी पलों के वीडियो के बारे में बता कर रुपयों की मांग करता है।
- वह यह भी कहता कि वीडियो कुछ ही देर में यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें Digital Arrest: 20 दिनों से धमका रहा था फर्जी पुलिस अधिकारी, परेशान किसान ने पिया जहर
फर्जी पुलिसकर्मी भी हैं
- यूट्यूब के अफसर(फर्जी) से बात करवा कर लेनदेन की सलाह भी देता है। एडीसीपी के मुताबिक इस प्रकार से वसूली करने वाले गिरोह के सेक्सटार्शन गैंग कहते है।
- इसमें ज्यादातर अपराधी मेवात(हरियाणा) के पाए गए हैं। निजी कॉलेज के एक अधिकारी ने तो इस गिरोह के जाल में फंस कर क्वार्टर में फांसी लगा ली थी।
- एडीसीपी के मुताबिक एक युवा डाॅक्टर से तो अपराधी 1 लाख 57 हजार रुपये ले चुके हैं। डाॅक्टर इंस्टाग्राम से संपर्क में आई एक महिला से अश्लील बातें करते थे।
- एक रोज उन्हें वीडियो काॅल पर ही निर्वस्त्र होने के लिए कहा और उनका वीडियो बना लिया।
- इसी तरह से एक कारोबारी ने दो लाख रुपये गवाएं। फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद व्यवसायी वाट्सएप पर अश्लील बातें करने लगे।
Source link
#सदर #महल #और #अशलल #बत #क #शकन #स #ठग #न #वसल #लख
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-a-fraudster-extorted-30-lakh-rupees-from-a-beautiful-woman-and-a-lover-of-obscene-talk-8377094