0

सेवा भारती ने 1371 गर्भवती महिलाओं को लिया गोद: कटनी में ‘मातृशक्ति सुपोषण एवं संभाल अभियान’ के तहत पोषण और शिक्षा की जिम्मेदारी ली – Katni News

कटनी जिले में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए सेवा भारती ने पहल की है। संस्था ने ‘मातृशक्ति सुपोषण एवं संभाल अभियान’ के तहत जिले की 8 तहसीलों में 1371 गर्भवती माताओं को गोद लेकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उठाई है।

.

नगर निगम ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के कार्यवाह उत्तम बनर्जी ने इस पहल को समाज सेवा का अनूठा उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि जहां कॉर्पोरेट क्षेत्र CSR के तहत आर्थिक योगदान करता है, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अपना समय और ज्ञान देकर सामुदायिक दायित्व निभा रहे हैं।

6 महीनों से कुपोषित माताओं का किया सर्वेक्षण

पिछले 6 महीनों से सेवा भारती के कार्यकर्ता सेवा बस्तियों में कुपोषित माताओं का सर्वेक्षण कर रहे थे। इस अभियान का मकसद गर्भावस्था के दौरान ही कुपोषण को रोकना है।

कटनी के कलेक्टर दिलीप यादव ने कहा कि गर्भवती माताओं की जानकारी समय पर प्रशासन तक पहुंचनी चाहिए और बीपीएल श्रेणी की माताओं पर खास ध्यान देने की जरूरत है।

जिले की तहसीलों में सहायता किट का किया वितरण

सेवा भारती ने कटनी नगर के अलावा बड़वारा, विजयराघवगढ़, बहोरीबंद, रीठी और ढीमरखेड़ा तहसीलों में भी गर्भवती माताओं को सहायता किट वितरित किए हैं। संस्था ने माताओं की शिक्षा और उनके परिवारों के समग्र विकास का भी बीड़ा उठाया है। इस अभियान में विभिन्न सामाजिक संगठन, प्रबुद्ध नागरिक और मातृ शक्तियां भी मदद कर रही हैं।

#सव #भरत #न #गरभवत #महलओ #क #लय #गद #कटन #म #मतशकत #सपषण #एव #सभल #अभयन #क #तहत #पषण #और #शकष #क #जममदर #ल #Katni #News
#सव #भरत #न #गरभवत #महलओ #क #लय #गद #कटन #म #मतशकत #सपषण #एव #सभल #अभयन #क #तहत #पषण #और #शकष #क #जममदर #ल #Katni #News

Source link