मृतक युवक मनीष राजपूत और मां राधा राजपूत। (फाइल फोटो)।
ग्वालियर में शनिवार देर रात एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटे ने जहर खाकर जान दे दी। इसके बाद मां की भी मौत हो गई। बताया जा रहा था कि बेटे की मौत के सदमे में मां की मौत हो गई है। लेकिन पुलिस को पोस्टमार्टम के दौरान मृतक बेटे मनीष राजपूत की जेब से एक सुसाइड
.
इस नोट में मनीष ने लिखा है कि, वह और उसकी मां, राधा राजपूत, अपनी मर्जी से जहर खाकर जान दे रहे हैं। इसमें किसी और की कोई गलती नहीं है। “हमारे मरने के बाद पुलिस किसी को परेशान न करे। “साथ ही, सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा भी लिखी- “लोहे की गोदरेज में मामी के कुछ रुपए रखे हैं। इन्हें चुन्नू, रौनक और मादू के बीच बराबर बांट देना।”
माता-पिता ने बेटे को दिया था लंबी उम्र का आशीर्वाद
जब पुलिस सुसाइड नोट पढ़ रही थी, उसी समय मृतकों के परिजन घर पर उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। दोनों की अर्थियां सज चुकी थीं। इसके बाद पुलिस बल तुरंत मेहता के घर पहुंचा और मृतक मां राधा के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
मृतक मनीष अपने माता-पिता, राधा और उनके पति, के साथ रहता था। मनीष ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि, उसकी अलमारी में कुछ रुपए रखे हुए हैं, जिन्हें उसके भांजों के बीच बराबर बांट दिया जाए।
मनीष का चार दिन पहले, 15 जनवरी को जन्मदिन भी था। माता-पिता ने उसका जन्मदिन मनाया था और उसे लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया था। लेकिन सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस को यह समझ नहीं आ रहा है कि मां-बेटे ने किन कारणों से आत्महत्या की।
सुसाइड नोट सामने आने के बाद बुजुर्ग महिला का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
मनीष अपनी मां और पिता के साथ रहता था
मनीष दो भाइयों और दो बहनों में से एक था। उसकी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है और बड़े भाई अनिल राजपूत की भी शादी पहले ही हो गई है। अनिल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग किराये के मकान में रहते हैं।
जब दैनिक भास्कर ने मनीष के बड़े भाई अनिल राजपूत से बातचीत की, तो अनिल ने बताया कि, शनिवार रात करीब 11:30 बजे वह अपनी साइट पर था। तभी उसके पिता का फोन उसके मोबाइल पर आया, लेकिन वह कॉल अटेंड नहीं कर सका। इसके बाद उसकी पत्नी का फोन आया, जिसने बताया कि उसके पिता बार-बार कॉल कर रहे हैं और उनसे बात कर लो।
थोड़ी देर बाद उसकी पत्नी ने दोबारा फोन किया और बताया कि घर में किसी ने जहरीला पदार्थ खा लिया है, जिससे तबीयत बिगड़ रही है। जब वह घर पहुंचा, तो दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। उसने पड़ोसी पूजा से बात की, तो पूजा ने बताया कि उसके भाई मनीष ने ताला लगाकर चाबी कहीं फेंक दी है।
परिजन पहले बोले थे कि हार्ट अटैक से हुई थी मां की मौत
मैं किसी तरह पड़ोसी की छत से होकर घर में दाखिल हुआ। घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गया, तो देखा मनीष फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। मैंने किसी तरह उसे फंदे से उतारा और तुरंत अस्पताल लेकर गया। लेकिन करीब दो घंटे बाद डॉक्टर ने मनीष को मृत घोषित कर दिया।
उस समय मुझे पता नहीं था कि मेरी मां कहां हैं। बाद में मालूम हुआ कि मनीष की मौत की खबर सुनने के बाद मां की तबीयत बिगड़ गई थी और हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हो गई।
लेकिन, जब मनीष का पोस्टमार्टम हो रहा था, तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला। उस नोट में उसने लिखा था कि वह और उसकी मां ने सल्फास खाकर जान देने का फैसला किया था।
नौकरी नहीं मिलने से डिप्रेशन में चल रहा था
मनीष ने इंजीनियरिंग का कोर्स किया था और उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। इसी कारण उसकी शादी भी नहीं हो पाई थी। इसी वजह से वह लंबे समय से डिप्रेशन में था।
सुसाइड नोट मिलने के बाद महिला का भी पोस्टमार्टम कराया गया
ग्वालियर थाने के एएसआई जवाहर सिंह ने बताया कि, रविवार सुबह थाने पर सूचना मिली कि महावीर चौक, गोशपुरा नंबर-1 में एक युवक ने गेहूं में रखने वाली दवा खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक का पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम के दौरान युवक के कपड़ों की तलाशी ली गई, जिसमें एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लिखा था कि “मैं और मेरी मां अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं।” इस जानकारी के बाद पुलिस ने मामले को फिर से दर्ज कर मृतक की मां का भी पोस्टमार्टम कराया।
परिजनों ने बताया कि, युवक डिप्रेशन में था। सुबह यह पता चला था कि युवक ने आत्महत्या की है, लेकिन सुसाइड नोट मिलने के बाद मां का भी पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#सफटवयर #इजनयर #बट #और #म #क #ससइड #नट #म #लख #आखर #इचछए #दन #पहल #जनमदन #पर #मतपत #न #दय #थ #लब #उमर #क #आशरवद #Gwalior #News
#सफटवयर #इजनयर #बट #और #म #क #ससइड #नट #म #लख #आखर #इचछए #दन #पहल #जनमदन #पर #मतपत #न #दय #थ #लब #उमर #क #आशरवद #Gwalior #News
Source link