0

सोनकर समाज का 78 साल पुराना परंपरागत आयोजन: शिव-पार्वती विवाह में उमड़ी भीड़, विधि-विधान से हुई विदाई – Jabalpur News

महाशिवरात्रि के अवसर पर सोनकर खटीक समाज द्वारा भव्य शिव बारात का आयोजन किया गया। बुधवार को निकली बारात के बाद गुरुवार को विवाह की सभी रस्में संपन्न हुईं। वधू पक्ष द्वारा परंपरागत रूप से दुल्हन की विदाई की गई। विदाई के समय जहां एक ओर भावुक माहौल था, व

.

भोलेनाथ की बारात जब माता पार्वती को लेकर निकली, तो इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। शिव-पार्वती मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी शिव विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। समाज के सभी लोगों ने विधि-विधान से सारी रस्में निभाईं। विदाई में देर रात तक लोगों का उत्साह बना रहा। बारात के मार्ग में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि सोनकर समाज पिछले 78 वर्षों से भव्य रूप से भगवान शंकर की बारात निकाल रहा है।

#सनकर #समज #क #सल #परन #परपरगत #आयजन #शवपरवत #ववह #म #उमड #भड #वधवधन #स #हई #वदई #Jabalpur #News
#सनकर #समज #क #सल #परन #परपरगत #आयजन #शवपरवत #ववह #म #उमड #भड #वधवधन #स #हई #वदई #Jabalpur #News

Source link