खजराना में रहने वाले तीन नाबालिगों को चार दिन पहले खजराना पुलिस ने हिरासत में लिया था। मामले में सोशल मीडिया पर पुलिस के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए।
.
बाद में तीनों लड़कों को दूसरे थाने में रखकर पूछताछ की गई। बताया जाता है कि तीनों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स भी किए थे। इसे लेकर उनसे पूछताछ की गई। फिलहाल अफसर इसे सेन्ट्रल एजेंसी से इनपुट मिलने की बात कह रहे है।
खजराना पुलिस का रविवार रात एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी में तीन युवक अयान, जुनैद और कासिम को ले जाती दिख रही है।
उक्त वीडियो में पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे थे कि नाबालिगों को थाने नहीं ले जाकर उन्हें किसी फ्लैट में रखा गया है।
मामले में जानकारी मिली थी कि उन्होंने देश को लेकर सोशल मीडिया पर कमेट्स किए थे। जिसके बाद वरिष्ठ अफसरों की जानकारी मिलने के बाद उन्हें पकड़ा गया। मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्रिसंह ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर देशद्रोही कमेंट्स कर रहे थे। जिसमें सेन्ट्रल एजेंसी से उन्हें इनपुट मिलने के बाद लड़कों को उठाकर पूछताछ की गई थी।
#सशल #मडय #पर #कए #थ #दशदरह #कमटस #बलर #गड़ #स #तन #लडक #क #उठकर #लकर #गई #थ #खजरन #पलस #दसर #थन #म #रख #क #पछतछ #Indore #News
#सशल #मडय #पर #कए #थ #दशदरह #कमटस #बलर #गड़ #स #तन #लडक #क #उठकर #लकर #गई #थ #खजरन #पलस #दसर #थन #म #रख #क #पछतछ #Indore #News
Source link