0

स्टीव स्मिथ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज – India TV Hindi

Image Source : AP
steve smith

Steve Smith Century: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पिछले कुछ समय से बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए थे। लेकिन भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वह लय में लौट आए। उन्होंने 535 दिनों के बाद उन्होंने टेस्ट में शतक लगाया है। स्मिथ क्रीज के एक छोर पर टिके और दूसरी तरफ से ट्रेविस ने आक्रामक खेल दिखाया। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआती झटकों से उबरने में कामयाब रही। 

भारत के खिलाफ लगाया 10वां शतक

स्टीव स्मिथ ने कुल 190 गेंदें खेलते हुए 101 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ कुल 10वां शतक लगाया और इसी के साथ वह भारत के खिलाफ टेस्ट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं। स्मिथ ने इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी कर ली है। रूट भी टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 10 शतक लगा चुके हैं। 

ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 10वां शतक लगाते ही टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो टीमों के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ भी 12 शतक जड़ चुके हैं। उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट में दो टीमों के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा शतक कोई भी बल्लेबाज नहीं लगा पाया था। 

टेस्ट क्रिकेट में बना चुके 9000 से ज्यादा रन

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2010 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने 112 टेस्ट मुकाबलों में कुल 9805 रन बना लिए हैं, जिसमें 33 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं। वह मिडिल ऑर्डर में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। 

तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 445 रन बनाए हैं। टीम के लिए स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने दमदार बल्लेबाजी की है। स्मिथ ने 101 रन और हेड ने 152 रनों की पारी खेली है। उनके अलावा एलेक्स ने निचले क्रम पर उतरकर शानदार 70 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: बुमराह पर किया गया नस्लीय कमेंट, गाबा टेस्ट में खड़ा हुआ नया विवाद

IND-W vs WI-W: भारत ने वेस्टइंडीज को हराया, इन दो खिलाड़ियों ने खेली शानदार पारी

Latest Cricket News



Source link
#सटव #समथ #न #बनय #वरलड #रकरड #टसट #करकट #म #ऐस #करन #वल #इकलत #बललबज #India #Hindi
[source_link