स्कूल के खिलाफ बुधवार को ABVP ने प्रदर्शन किया था।
रीवा में 5 साल के बीमार बच्चे ने क्लासरूम में टॉयलेट-लेट्रीन कर ली। क्लास ले रही टीचर ने बच्चे को बुरी तरह डांटा। वह और आया उसे खींचकर बाथरूम में ले गईं। वहां बच्चे की पेंट उतरवाकर उसी से टॉयलेट-लेट्रीन साफ कराया। करीब चार घंटे बिना पेंट खड़ा रखा। कड़क
.
घटना शहर के बोदा बाग में किंडर गार्डन ज्योति स्कूल में 18 जनवरी की है। परेशान घर वालों ने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से मामले की शिकायत की है। कलेक्टर ने जांच की बात कही है।
मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय बाल सरंक्षण अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया। कलेक्टर को नोटिस जारी कर 10 दिन में जांच पूरी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
#सटडट #स #मल #सफ #करन #क #ममल #कलकटर #क #नटस #रषटरय #बल #अधकर #आयग #न #दन #म #कररवई #क #नरदश #दए #Rewa #News
#सटडट #स #मल #सफ #करन #क #ममल #कलकटर #क #नटस #रषटरय #बल #अधकर #आयग #न #दन #म #कररवई #क #नरदश #दए #Rewa #News
Source link