0

स्पा सेंटर पर युवतियों को पीटा, 8 पर FIR: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर आरोप, रात साढ़े 12 बजे पहुंची पुलिस – Khandwa News

खंडवा के आनंद नगर स्थित स्पा सेंटर पर मारपीट हुई।

खंडवा के स्पा सेंटर में युवतियों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। रात को मसाज कराने पहुंचे युवक को क्लोजिंग टाइम होने से मना कर दिया तो उसने दोस्तों को बुलाकर स्पा सेंटर के संचालक और युवतियों को पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर रात साढ़े 12 बजे पुलिस

.

स्पा सेंटर पर काम करने वाली युवतियों ने कहा कि उनके साथ मारपीट के दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जिन्होंने वीडियो बनाया हैं। वो लोग कह रहे थे कि हम बजरंग दल से है और कुछ पुलिस वाले हैं। उनमें एक व्यक्ति रात के 9 बजे मसाज के लिए पहुंचा था। उस समय सेंटर बंद होने वाला था, संचालक मयूर सेन ने उसे सर्विस देने से मना कर दिया। थोड़ी देर बाद वह करीब 8 लोगों को लेकर आया और सेंटर के भीतर घुस गया। उन लोगों ने बेल्ट से पीटा और फिर भाग गए।

सीएसपी अभिनव बारंगे ने स्पा सेंटर का जायजा लिया, सेंटर के भीतर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने के निर्देश दिए है। स्पा सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगे है, लेकिन मारपीट करने वाले आरोपी एलईडी टीवी तोड़कर चले गए। पुलिस ने बाहर से दो एलईडी टीवी मंगाई लेकिन वो सपोर्ट नहीं कर पाई। डीवीआर को जब्ती में लिया हैं। फुटेज चेक करने के बाद मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान की जाएगी।

बलवा, मारपीट का केस दर्ज

थाना मोघट रोड टीआई धीरेश धारवाल का कहना है कि, आनंद नगर स्थित स्पा सेंटर के भीतर घुसकर मारपीट हुई है। आरोपी अज्ञात है, 8 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने सहित बलवा एक्ट में कार्रवाई की है। सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद आरोपियों की पहचान हो जाएगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhandwa%2Fnews%2Fwomen-beaten-up-at-a-spa-center-case-of-rioting-filed-134291252.html
#सप #सटर #पर #यवतय #क #पट #पर #FIR #बजरग #दल #क #करयकरतओ #पर #आरप #रत #सढ़ #बज #पहच #पलस #Khandwa #News